बावराल मोड़: जम्मू में पंजाब से जम्मू की ओर जा रही एक तेर रफ्तार कार ने डीएस हेरिटेज स्कूल बावराल मोड़ के पास स्कूल जा रहे बच्चों को टक्कर मार दी, जिसमें 17 वर्षीय लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और 9 अन्य बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए पठानकोट अस्पताल और जीएमसी कठुआ में स्थानांतरित कर दिया गया है. मरने वाली छात्रा की पहचान 17 वर्षीय बुमिका हंस के तौर पर हुई है, जो निहालपुर पल्ली मोड़ की निवासी थी.
अन्य घायलों की बात करें तो इनमें 17 वर्षीय आर्यन शर्मा, 17 वर्षीय प्रगति, 15 वर्षीय शगुन, 16 वर्षीय वंश कुमार, 16 वर्षीय हितेश कुमार, 17 वर्षीय नतेश कुमार, 17 वर्षीय रघुनंदन, 16 वर्षीय सौरब और गोविंद के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसी कठुआ में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कार जब्त कर ली है.