रामपुर (उत्तर प्रदेश) : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के दौरे पर हैं. हालांकि, एक अप्रिय घटना में उनके काफिले की कई गाड़ियों के आपस में टकराने की खबर मिली है.
जानकारी के मुताबिक रामपुर में प्रियंका गांधी किसान नवरीत के परिजनों से मिलने जा रही हैं.
प्रियंका के दौरे के संबंध में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जानकारी दी कि हमें पता चला है कि एक किसान नवनीत जी जो कनाडा से आए थे और शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे थे, उनको पुलिस द्वारा गोली मार दी गई और ट्रैक्टर परेड के दौरान उनकी जान चली गई.
पढ़ें:मृतक किसान नवरीत सिंह की तेरहवीं में शामिल हुईं प्रियंका गांधी, कई नेता मौजूद
उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी आज रामपुर में नवनीत के परिजनों से उनके आवास पर मिलेंगी.