दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Korea Chhui Mine कोरिया में छुई खदान धंसने से 4 की मौत, सीएम ने जताया दुख - korea accident

korea accident कोरिया जिले में छुई खदान धंसने से 4 लोगों की मौत हो गई. सभी घर लिपाई पोताई के लिए मिट्टी लेने गए थे, इसी दौरान मिट्टी धंस गई. जिसमें पांच लोग जिंदा दब गए. पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू कर सभी को निकाला. तीन महिलाएं और एक पुरुष की मौत हो चुकी थी. एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताया है. परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. Accident in chhui mine of Korea

Accident in chhui mine of Korea
कोरिया में छुई खदान में हादसा

By

Published : Apr 19, 2023, 8:36 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 8:10 AM IST

कोरिया में छुई खदान धंसने से 4 की मौत

कोरिया: कोरिया जिले के खड़गवां विकासखंड के ग्राम पंचायत गढ़तर में छुई खदान धंसने से 5 ग्रामीण दब गए. आनन फानन में स्थानीय ग्रामीण व पुलिस ने जेसीबी की मदद से 5 लोगों को बाहर निकाला, जिनमें चार लोगों की मौत हो चुकी थी. एक बच्ची को जिंदा बाहर निकाला. बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है. मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और विधायक अंबिका सिंहदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह घटनास्थल पर पहुंची.

विधायक अंबिका सिंहदेव ने बताया कि छुई खदान में 35 से 40 लोग मिट्टी खदान में मिट्टी निकल रहे थे, तभी खदान धंस गई. रेस्क्यू कर सभी को निकाला गया. लेकिन चारों की मौत हो चुकी थी. बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है. बच्ची को परिजन अपने घर लेकर चले गए.

यह भी पढ़ें:MCB : छत्तीसगढ़ में फॉसिल्स हैरिटेज साइट बनाने के लिए फंड की कमी, वनविभाग की सामने आई लापरवाही

तहसीलदार समीर शर्मा ने बताया कि छुई मिट्टी का उपयोग लिपाई पुताई के लिए किया जाता है. इसी के लिए ग्रामीण छुई खदान में मिट्टी की खुदाई कर रहे थे, तभी मिट्टी धसक गई. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान चार लोगों के शव निकाले गए है. मृतकों में तीन महिलाएं और 1 पुरुष है. आगे कार्रवाई की जा रही है. मुआवजे पर विचार किया जा रहा है. खड़गवां थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया बंजारी डाड के आगे मौहरी पारा के पास नाला में छुई खदान में कुछ लोग मिट्टी खोदते हुए दब गए. जेसीबी से रेस्क्यू किया गया. सभी को बैकुंठपुर जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

इस हादसे में मारे गए लोगों के नाम

  1. पूजा, गोंड निवासी पोंटेडांड
  2. रामसुंदर, निवासी पोंटेडांड
  3. मनमति, निवासी गड़तर
  4. मीरा बाई, निवासी गड़तर

सीएम ने हादसे पर दुख जताया: सीएम भूपेश बघेल ने इस हादसे पर दुख जताया है. सीएम कार्यालय से इस हादसे की जानकारी ली गई. उसके बाद सीएम बघेल ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. सीएम ने परिवारजनों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Apr 20, 2023, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details