बेंगलुरु : कर्नाटक के हासन जिले के अरकलगुड तालुक में बैलगाड़ी दौड़ के दौरान ऐसी घटना घटी, जहां लोग मौत के मुंह से बच गए. अरकलगुड तालुक के डोड्डेबम्माथी गांव में बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन किया गया था जिसकी चपेट में पांच लोग आ गए, लेकिन उन्हें बचा लिया गया.
बैलगाड़ी दौड़ के दौरान चपेट में आए लोग, देखें कैसे मौत के मुंह से बचे - 5 दर्शक बैलगाड़ी की चपेट में
कर्नाटक के हासन जिले के अरकलगुड तालुक में बैलगाड़ी दौड़ के दौरान दुर्घटना हो गई. इस दाैरान पांच लोग इसकी चपेट में आ गए, लेकिन उन्हें बचा लिया गया.
बैलगाड़ी दौड़
इस तरह की एक घटना दौड़ के पहले दौर में हुई, जहां एक बैलगाड़ी भीड़ की ओर बढ़ी. इस दाैरान दर्शकों से रेस ट्रैक से 400 मीटर दूर रहने के लिए कहा गया था, लेकिन वह पास आ गए. इसलिए बैलगाड़ी भीड़ की ओर बढ़ गई और पांच दर्शक बैलगाड़ी की चपेट में आ गए, लेकिन उन्हें बचा लिया गया.
हालांकि घटना का कारण दर्शकों की लापरवाही थी, उन्हें मामूली चोटें आईं और उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. इसी दाैरान एक घटना में एक आदमी दौड़ शुरू करते समय गाड़ी के ऊपर से गिर गया, पर वह भी बच गया.