मथुरा :उत्तरप्रदेश में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान दम घुटने के कारण 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. घटना के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं का गुस्सा आसमान पर पहुंच गया. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि जिन प्रशासनिक अफसरों को भीड़ नियंत्रित करने का जिम्मा सौंपा गया था, उनकी लापरवाही के कारण बांके बिहारी मंदिर परिसर में अव्यवस्था हुई. इस कारण दो लोगों को जान गंवानी पड़ी. मौके से जिस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, उससे लापरवाही के आरोपों की पुष्टि हुई है. हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे मध्य रात्रि 2:00 बजे मंदिर परिसर में मंगला आरती का आयोजन किया गया. यह आरती साल में एक बार होती है. श्रद्धालुओं का कहना है कि जब मंदिर में भीड़ बढ़ रही थी, तब व्यवस्था में तैनात अफसर अपनी फैमिली को वीवीआईपी दर्शन कराने में व्यस्त थे. जब मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की संख्या क्षमता से ज्यादा हो गई, तब तैनात अधिकारी मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त थे. कई वीडियो में अधिकारी वीडियो बनाते दिख रहे हैं, जबकि श्रद्धालुओं के बीच तिल रखने की जगह नहीं बची थी.