दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मथुरा बांके बिहारी मंदिर में हादसा, वीडियो बनाने में मस्त रहे भीड़ कंट्रोल करने वाले अफसर - mathura news

यूपी के मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार रात दम घुटने से दो लोगों की मौतों हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वहां ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारी अपने घरवालों को वीआईपी दर्शन कराने में जुटे रहे. इसके अलावा जब 800 की क्षमता वाले मंदिर परिसर में 25 हजार श्रद्धालु जुट गए तो ये अफसर वीडियो बनाने में मस्त रहे.

Etv Bharat
बांके बिहारी मंदिर में हादसा

By

Published : Aug 20, 2022, 3:52 PM IST

मथुरा :उत्तरप्रदेश में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान दम घुटने के कारण 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. घटना के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं का गुस्सा आसमान पर पहुंच गया. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि जिन प्रशासनिक अफसरों को भीड़ नियंत्रित करने का जिम्मा सौंपा गया था, उनकी लापरवाही के कारण बांके बिहारी मंदिर परिसर में अव्यवस्था हुई. इस कारण दो लोगों को जान गंवानी पड़ी. मौके से जिस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, उससे लापरवाही के आरोपों की पुष्टि हुई है. हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे मध्य रात्रि 2:00 बजे मंदिर परिसर में मंगला आरती का आयोजन किया गया. यह आरती साल में एक बार होती है. श्रद्धालुओं का कहना है कि जब मंदिर में भीड़ बढ़ रही थी, तब व्यवस्था में तैनात अफसर अपनी फैमिली को वीवीआईपी दर्शन कराने में व्यस्त थे. जब मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की संख्या क्षमता से ज्यादा हो गई, तब तैनात अधिकारी मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त थे. कई वीडियो में अधिकारी वीडियो बनाते दिख रहे हैं, जबकि श्रद्धालुओं के बीच तिल रखने की जगह नहीं बची थी.

बांके बिहारी मंदिर में वीडियो बनाते अफसर.

मंदिर प्रशासन के अनुसार, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे बड़े आयोजन के मौके पर मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाती है. बांके बिहारी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की क्षमता सिर्फ 800 है. खुद मंदिर प्रशासन का आकलन है कि शुक्रवार रात मंगला आरती के दौरान मंदिर परिसर में पच्चीस से तीस हजार श्रद्धालु मौजूद थे.

पुलिस के अनुसार, मंदिर में दम घुटने से मारे गए श्रद्धालुओं की पहचान हो गई है. मारी गई श्रद्धालु महिला की पहचान निर्मला देवी (47 साल) के तौर पर हुई है. वह नोएडा की रहने वाली थीं. भीड़ में दम तोड़ने वाले दूसरे श्रद्धालु रामप्रसाद विश्वकर्मा निवासी जबलपुर के निवासी थे. घायल हुए घनश्याम, मनीता, सरोज, राजेंद्र सिंह, राजकुमार को उपचार होने के बाद घर वापस भेजा गया है. मारे गए श्रद्धालुओं के शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

बांके बिहारी मंदिर

पढ़ें : मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हादसा, दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details