दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश: बर्फ पर से फिसली कार गहरी खाई में जा गिरी, पांच की मौत - Kupvi car accident today

सोमवार को बर्फ ने पांच लोगों की जान ले ली, जबकि दो लोग घायल हो गए. ये हादसा शिमला जिले के कुपवी (snowfall in Shimla) क्षेत्र में हुआ. हादसा देर शाम लगभग सवा छह बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना कुपवी क्षेत्र की चडोली ग्राम पंचायत के शांगोली गांव के निकट सरहां नामक स्थान पर हुई.

शिमला के कुपवी में कार दुर्घटनाग्रस्त
शिमला के कुपवी में कार दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jan 11, 2022, 1:12 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सोमवार को बर्फ ने पांच लोगों की जान ले ली, जबकि दो लोग घायल हो गए. ये हादसा शिमला जिले के कुपवी (snowfall in Shimla) क्षेत्र में हुआ. जहां एक कार बर्फ पर से फिसल कर (Kupvi car accident today) गहरी खाई में जा गिरी और उसके परखचे उड़ गए. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें दो पुरुष, दो महिला और एक बच्चा शामिल है. ये सभी (Accident in shimla) लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

हादसा देर शाम लगभग सवा छह बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना कुपवी क्षेत्र की चडोली ग्राम पंचायत के शांगोली गांव के निकट सरहां नामक स्थान पर हुई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालने का प्रयास किया. इस दौरान सिर्फ एक बच्चा घायल अवस्था में मिला. जिसने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल के लिए सौगात है बर्फ, पर्यटन से लेकर बागवानी तक को मिलती है संजीवनी

जानकारी के मुताबिक ये लोग कुपवी क्षेत्र की नौरा-बौरा पंचायत (Car fell into a ditch in Shimla) के रहने वाले थे. चौपाल के डीएसपी राजकुमार ने इस घटना की पुष्टि की है. वहीं, शिमला के निकट हसन वैली के पास भी आज देर शाम एक दूसरी कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये दुर्घटना भी कार के बर्फ से फिसल जाने के कारण हुई. शिमला के ही कैथू से अन्नाडेल सड़क पर एक कार बर्फ पर फिसल जाने से पलट गई. हालांकि इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details