दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : ACB ने IRS अधिकारी के पास से पकड़े ₹16 लाख, मिठाई के डिब्बे से किए बरामद - Rajasthan ACB

राजस्थान में कोटा एसीबी (Kota ACB) ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए एक वाहन से 16 लाख 32 हजार 410 रुपए बरामद किए हैं. यह राशि गाजीपुर अफीम फैक्ट्री (Ghazipur Opium Factory) के महाप्रबंधक की गाड़ी से बरामद किए गए हैं.

अफीम फैक्ट्री के महाप्रबंधक की गाड़ी से 16 लाख बरामद
अफीम फैक्ट्री के महाप्रबंधक की गाड़ी से 16 लाख बरामद

By

Published : Jul 17, 2021, 8:09 PM IST

कोटा :राजस्थान के कोटा मेंभ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक वाहन से 16 लाख 32 हजार 410 रुपए बरामद किए हैं. यह राशि गाजीपुर अफीम फैक्ट्री (Ghazipur Opium Factory) के महाप्रबंधक की गाड़ी से बरामद किए गए हैं. महाप्रबंधक के पास नीमच अफीम फैक्ट्री (Neemuch Opium Factory) का भी अतिरिक्त चार्ज है. टीम ने यह राशि मिठाई के डिब्बे से बरामद किए हैं. अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो आईआरएस अधिकारी डॉ. शशांक यादव को गिरफ्तार कर सकती है.

गाड़ी पर पुलिस का लोगो

इस राशि के बारे में इंडियन रेवेन्यू सर्विस (Indian Revenue Service) के अधिकारी डॉ. शशांक यादव जानकारी नहीं दे पाए. इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने इस राशि को जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई कोटा के हैंगिंग ब्रिज पर मुखबिर की सूचना के बाद कोटा एसीबी की टीम ने अंजाम दिया है. जिस गाड़ी में यह राशि ले जाई जा रही थी, उस पर भी पुलिस का लोगो लगा हुआ था.

कोटा ACB ने रास्ते में धर दबोचा

किसानों से वसूली गई राशि

एसीबी (ACB) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि IRS और अफीम फैक्ट्री के महाप्रबंधक शशांक यादव, जिनके पास नीमच अफीम फैक्ट्री का अतिरिक्त चार्ज भी है. वे किसानों से वसूली गई राशि लेकर नीमच से चित्तौड़गढ़ और कोटा होते हुए मध्य गाजीपुर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे.

किसान की अफीम घटिया

चंद्रशील ने बताया कि नीमच फैक्ट्री की अफीम लैब में कार्यरत अजीत सिंह कोडिंग टीम के दीपक कुमार यादव दलालों के जरिए अफीम की गाढ़ता और मार्फिन का प्रतिशत ज्यादा दिलवाने के लिए 60 से 80 हजार प्रति किसान वसूल रहे हैं. ये किसान चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, कोटा और झालावाड़ जिले के हैं. उन्होंने बताया कि जो किसान पैसा नहीं देते हैं उसकी अफीम को घटिया बता देते हैं.

पढ़ें :विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी की संपत्ति बेचकर अब तक ₹ 13,100 करोड़ की वसूली

अफीम लैब के अजीत सिंह और कोडिंग टीम के दीपक कुमार यादव के माध्यम से वे 6000 से ज्यादा किसानों से 10 और 12 आरी के पट्टे दिलाने के लिए करीब 30 से 36 करोड़ रुपए एडवांस वसूल कर चुके हैं. एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि अभी 40,000 से अधिक किसानों की अफीम की जांच होनी बाकी है. इन सभी किसानों से भी राशि वसूली जानी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details