दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एसीबी ने रत्नागिरि में शिवसेना (UTB) विधायक राजन साल्वी के परिसरों में छापे मारे - ACB raids

MLA Rajan Salvi : शिवसेना (यूटीबी) विधायक राजन साल्वी के परिसरों में एसीबी ने छापा मारा. एसीबी ने साल्वी के अलावा उनके परिवारवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पढ़िए पूरी खबर... ACB raids

MLA rajan salvi
विधायक राजन साल्वी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 4:55 PM IST

रत्नागिरी (महाराष्ट्र) :रत्नागिरी जिले में शिवसेना (यूटीबी) विधायक राजन साल्वी के कई परिसरों में गुरुवार को महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने छापे मारे. इस संबंध में एसीबी ने साल्वी समेत उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं एसीबी ने आरोप पत्र में कहा है कि संपत्ति आय से 118 फीसदी ज्यादा है.

बताया जाता है किविधायक राजन साल्वी के परिवार के सदस्यों से अलीबाग के एसीबी कार्यालय में पूछताछ की गई. हालांकि राजन साल्वी की भाभी चिकित्सीय कारणों से पूछताछ से अनुपस्थित थीं. इस वजह से साल्वी के भाई और भतीजे को जांच का सामना करना पड़ सकता है. उस दौरान खुद राजन साल्वी भी मौजूद रहेंगे. इस बारे में बात करते हुए राजन साल्वी ने कहा कि भविष्य में मुझे चाहे कितनी भी परेशानी हो या गिरफ्तारी हो, मैं उद्धव ठाकरे का साथ नहीं छोड़ूंगा. राजापुर से उद्धव ठाकरे समर्थक विधायक राजन साल्वी की एसीबी जांच मुश्किलें खड़ी करती नजर आ रही है.

बता दें कि कुछ दिन पहले रिश्वत विभाग ने राजन साल्वी के परिवार को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने को कहा था. वहीं एसीबी ने कुछ दिन पहले राजन साल्वी से भी पूछताछ की थी. उस समय, अलीबाग एसीबी कार्यालय के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा राजन साल्वी के बंगले और रत्नागिरी शहर में उनके होटल का मूल्यांकन किया गया था. एसीबी राजन साल्वी की संपत्ति की जांच कर रही है इसलिए राजन साल्वी एसीबी पूछताछ और आवश्यक जानकारी के लिए अब तक तीन बार अलीबाग एसीपी कार्यालय में उपस्थित हो चुके हैं. इसके बाद एसीबी द्वारा राजन साल्वी के रत्नागिरी शहर स्थित बंगले और होटल का मूल्यांकन किया गया. इसमें घर और होटल का क्षेत्रफल, जमीन की कुल लागत और इंटीरियर डिजाइनिंग यानी सजावट पर होने वाले खर्च का भी मूल्यांकन किया गया है. इस सब पर बात करते हुए राजन साल्वी ने आरोप लगाया था कि ये सब राजनीतिक दबाव के कारण हो रहा है.

ये भी पढ़ें - बंगाल राशन घोटाला: ईडी ने कोलकाता में टीएमसी नेता के परिसरों पर मारे छापे

ABOUT THE AUTHOR

...view details