हैदराबाद : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau-ACB) के अधिकारियों ने रिश्वत लेने के आरोप में सर्वेक्षण एवं भूमि अभिलेख (Survey and Land Records) विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन के संगारेड्डी जिला (Sangareddy district) स्थित आवास पर छापेमारी की.
जानकारी के मुताबिक, ACB के अधिकारियों ने आदर्श नगर, उप्पल और मेडचल और मलकाजीगिरी जिले में भी स्थित उनके दो घरों में छापेमारी की है. उनके पास से 1.03 करोड़ रुपये नकद, 314.770 ग्राम सोने के गहने और 95.55 लाख रुपये की संपत्ति के दस्तावेज जब्त कर लिये गए हैं.