बेंगलुरु : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार सुबह राज्य के अधिकारियों को झटका दिया है. 300 अधिकारियों की टीम ने राज्य भर में 80 जगहों पर 21 कथित भ्रष्ट अधिकारियों पर छापेमारी की है. एसीबी के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह करीब छह बजे विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के घरों और कार्यालयों में छापेमारी की. आरोप है कि इन अधिकारियों के पास उनकी आय से अधिक संपत्ति है.
राज्य भर में 21 अधिकारियों के 80 ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार सुबह राज्य के अधिकारियों को झटका दिया है. 300 अधिकारियों की टीम ने राज्य भर में 80 जगहों पर 21 कथित भ्रष्ट अधिकारियों पर छापेमारी की है.
राज्य भर में 21 अधिकारियों के 80 ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी
पढ़ें: ACB Action: राजस्थान में घूस लेते आईएएस अधिकारी सहित तीन गिरफ्तार
सरकारी अधिकारियों के घर पर दस्तावेज सत्यापन का काम चल रहा है. एसीबी ने बेंगलुरु समेत 10 जिलों में छापेमारी की. एसीबी ने आरटीओ, अंचल पुलिस निरीक्षक, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर, निबंधन अधिकारी, पंचायत सचिव समेत 21 अधिकारियों के ठीकानों पर छापेमारी की है. तलाशी चल रही है और एसीबी विस्तृत जानकारी बाद में देगी.