चंडीगढ़: हरियाणा की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम इन दिनों पूरी तरह एक्शन में दिखाई दे रही है. भ्रष्टाचार के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने पहले आईएएस अधिकारी विजय दहिया को गिरफ्तार किया. अब एक और आईएएस अधिकारी जयवीर आर्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आर्य की गिरफ्तारी भी भ्रष्टाचार को लेकर हुई है. वे पोस्टिंग दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपए रिश्वत ले रहे थे. इस मामले में दो अधिकारी मौके से फरार हो गए.
नजदीकी जिले में पोस्टिंग के लिए 5 लाख की रिश्वत:एसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने पंचकूला स्थित थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का रात को ही मेडिकल करवाया गया है. इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. हरियाणा वेयर हाउसिंग की जिला प्रबंधक को नजदीकी जिले में पोस्टिंग देने के लिए 5 लाख रुपये रिश्वती मांगी गई थी.
ये भी पढ़ें:IAS Vijay Dahiya Arrested: जानिए हरियाणा में रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार में IAS अधिकारी विजय दहिया का क्या है महिला कनेक्शन?
3 लाख में तय हुआ था सौदा: इस मामले में तीन लाख में सौदा तय हुआ था. इसमें एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने पहले एक बिचौलियों को गिरफ्तार किया. जिसने बताया कि यह पैसा अन्य अधिकारियों के जरिए एमडी जयवीर सिंह आर्य के पास जाना है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए बुधवार रात तक एक-एक करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
दूरदराज जिले में पोस्टिंग का डर दिखाकर रिश्वतखोरी:एसीबी से मिलीजानकारी के मुताबिकवेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में महिला अधिकारी डीएम पद पर तैनात हैं. दलाल के माध्यम से इस मामले में महिला अधिकारी को दूर के जिलों में ट्रांसफर करने का डर दिखाया गया. जबकि बाद में नजदीक के जिलों में तैनाती के लिए महिला अधिकारी से पांच लाख रुपये रिश्वत मांगी गई. बाद में तीन लाख रुपए में सौदा तय हुआ.
ACB के रडार पर कई अधिकारी:एसीबी से मिलीजानकारी के मुताबिकमहिला अधिकारी ने पूरा मामला अपने पति को बताया. उनके पति ने करनाल एसीबी के एसपी से संपर्क साधा. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. इससे पहले आईएएस अधिकारी विजय दहिया को भी करप्शन के मामले में गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि अभी भी एसीबी के रडार पर प्रदेश के 30 से अधिक अधिकारी हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा कौशल विकास मिशन में रिश्वतकांड: IAS विजय दहिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज