दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, गिरदावर और तीन दलाल 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के जयपुर जिले के आंधी में एसीबी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गिरदावर और तीन दलालों को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते (Girdawar arrested in Jaipur) गिरफ्तार किया है. जमीन के सीमांकन करवाने के एवज में तहसीलदार के नाम पर 15 लाख की घूस मांगी जा रही थी.

Girdawar and three brokers arrested taking bribe
Girdawar and three brokers arrested taking bribe

By

Published : Jun 12, 2023, 10:55 PM IST

जयपुर.राजस्थान कीराजधानीजयपुर के आंधी गांव में जमीन का सीमांकन और पत्थरगढ़ी करवाने के एवज में तहसीलदार के नाम पर 15 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए एसीबी ने सोमवार को आंधी तहसील कार्यालय के गिरदावर और तीन दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि परिवादी की ओर से एसीबी में शिकायत करने से पहले भी आरोपी 3.50 लाख रुपए की रिश्वत ले चुके थे.

15 लाख रुपए की घूस मांगी : एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी कार्यलय में दी शिकायत में बताया था कि उसकी खरीदशुदा जमीन के सीमांकन और पत्थरगढ़ी के एवज में आंधी तहसीलदार के नाम पर 15 लाख रुपए की घूस मांगकर परेशान किया जा रहा है. एसीबी की ओर से किए गए सत्यापन में शिकायत सही पाई गई. आज जब परिवादी ने रिश्वत के पांच लाख रुपए दिए तो घात लगाकर बैठी एसीबी की टीम ने आंधी गिरदावर रामकिशन मीणा और तीन दलाल गिर्राजप्रसाद मीणा, केदार प्रसाद दर्जी और महेश कुमार शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

पढे़ं. Alwar ACB Action : पीडब्ल्यूडी विभाग का इंजीनियर 6 लाख की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार

आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी :एसीबी के डीआईजी डॉ. रवि के सुपरविजन में एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की है. अब एसीबी की टीम चारों आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. बता दें कि परिवादी की ओर से एसीबी को शिकायत करने से पहले ही आरोपी उससे 3.50 लाख रुपए की घूस ले चुके थे. एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details