नई दिल्ली:हर साल 24 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर इस बार JNU में ABVP के छात्रों ने तमिलनाडु सरकार का पुतला दहन किया. दरअसल बीते दिन तमिलनाडु स्थित तंजावुर के एक स्कूल में 17 वर्षीय किशोरी के जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने की बात सामने आई, जिसके बाद नाबालिग किशोरी ने परेशान हो कर खुदकुशी कर ली थी. इस पर विरोध जताते हुए ABVP के छात्रों ने तमिलनाडु सरकार का पुतला जलाकर इंसाफ की मांग की.
JNU में फूंका तमिलनाडु सरकार का पुतला, जानें वजह - तमिलनाडु जबरन धर्म परिवर्तन
JNU में ABVP के छात्रों ने तमिलनाडु सरकार का पुतला जला कर प्रदर्शन किया. तमिलनाडु में स्कूली छात्रा के साथ जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और उसकी खुदकुशी के विरोध में यह पुतला दहन किया गया.
इस दौरान छात्रों ने हाथों में पोस्टर लेकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही ABVP के छात्र संघ ने स्थानीय एसडीएम को पत्र भी लिख मृत 17 वर्षीय किशोरी के मौत के गुनाहगार स्कूल स्टाफ पर कानूनी कार्रवाई कर जल्द से जल्द सजा देने की बात भी कही.
गौरतलब है कि तमिलनाडु के एक स्कूल में 17 साल की छात्रा को स्कूल के ही कुछ शिक्षकों द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव दिया जा रहा था. साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा था. वहीं उसके मां-बाप पर भी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इससे तंग आकर छात्रा ने सुसाइड कर लिया, जिसके बाद से पूरे देश में तमिलनाडु सरकार और मिशनरी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं.