दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के गृह मंत्री के बंगले में घुसे ABVP कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - डीसीपी विनायक पाटिल

भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की हत्या की निंदा करते हुए आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र के आवास का घेराव किया. इस मामले में 30 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ABVP
कर्नाटक के गृह मंत्री के बंगले में घुसे ABVP कार्यकर्ता

By

Published : Jul 30, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 10:48 PM IST

बेंगलुरु : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र (Araga jnanedra) के आवास में घुसकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया. एबीवीपी के कार्यकर्ता दक्षिण कन्नड़ जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या का विरोध कर न्याय की मांग कर रहे थे.

देखिए वीडियो

अपने संगठन का भगवा झंडा पकड़े भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की छात्र शाखा एबीवीपी के सदस्य यहां जयमहल स्थित ज्ञानेंद्र के आवास में घुस गए और वहां प्रदर्शन कर 'हमें न्याय चाहिए' जैसे नारे लगाने लगे. एबीवीपी के सदस्यों ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके सहयोगी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की. एबीवीपी का आरोप है कि पीएफआई और उसके जैसे संगठन हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं.

पुलिस ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को वहां से जाने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वे अड़े रहे और नारेबाजी करते हुए परिसर के अंदर धरना प्रदर्शन किया. बाद में, कार्यकर्ताओं ने ज्ञानेंद्र के घर पर धावा बोलने की कोशिश की. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बंगले से बाहर खदेड़ दिया. विरोध करने पर पुलिस ने उनमें से कुछ पर लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को सरकारी वाहनों के जरिए वहां से ले जाया गया.

उधर, शिवमोग्गा में गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि 'एबीवीपी कार्यकर्ता हमारे बच्चे की तरह हैं मैं उन्हें बाद में बात करने के लिए बुलाऊंगा. वह एसएफआई के विरोध में आए थे. मैं वहां नहीं था लेकिन 2-3 कार्यकर्ता वहां पहुंचे और बर्तन तोड़ दिए. वे सब हमारे बच्चे हैं.'

30 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी, 2 पीएसआई सस्पेंड: गृह मंत्री के आवास का घेराव करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 30 सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जेसीनगर थाने में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 448, 143, 147 और 149 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं इस मामले में जेसी नगर थाने के दो पीएसआई को निलंबित कर दिया गया है. नॉर्थ डिवीजन के डीसीपी विनायक पाटिल ने दो पीएसआई को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार रात जिला भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तारू (32) की बेल्लारे में उनकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने हत्या कर दी थी. भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हत्या के बाद बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में कई स्थानों पर तनाव पैदा हो गया था. इस मामले में पुलिस ने जाकिर (29) और मोहम्मद शफीक (27) को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- कर्नाटक: भाजपा युवा मोर्चा नेता की हत्या मामले में दो गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Last Updated : Jul 30, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details