बीकानेर :मिलिट्री इंटेलिजेंस और बीकानेर पुलिस, सीआईडी और बीएसएफ के संयुक्त अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. लंबे समय से फरार चल रहे अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर को पकड़ने में कामयाबी मिली है जो अब राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में है.
मंगलवार को बीकानेर के बज्जू थानाक्षेत्र में तस्कर के होने की जानकारी मिलने के बाद चलाए गए ऑपरेशन के तहत तस्कर चरणजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर के बारुवाला गांव के निवासी तस्कर की लंबे समय से तलाश थी. संयुक्त सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार इसको पकड़ लिया गया. दरअसल करीब 3 महीने पहले खाजूवाला क्षेत्र में बॉर्डर पार से मादक पदार्थ और हथियारों की खेप पार करने की तैयारी की जा रही थी लेकिन खुफिया इनपुट के बाद तस्करों की साजिश नाकाम हो गई और इस दौरान तस्कर भाग गए.
पढ़ेंःलिव इन पार्टनर ने शादी के नाम पर दिया धोखा, 4 साल तक करता रहा देहशोषण