गुवाहाटी : असम के दो जिलों में बाढ़ से अब तक लगभग 32 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, विश्वनाथ और लखीमपुर जिलों में 31,970 लोग प्रभावित हुए हैं.
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, असम में अभी तक कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही है.
असम : बाढ़ से अब तक लगभग 32 हजार लोग प्रभावित - Assam State Disaster Management Authority Assam Flood
असम के दो जिलों यानि की विश्वनाथ और लखीमपुर जिलों में बाढ़ से अब तक 31,970हजार लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार ये जानकारी मिली है.
असम बाढ़
पढ़ें :जीव विज्ञान संस्थान ने कोरोना वायरस पर अनुसंधान के लिए पशु मॉडल विकसित किए
एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान में असम के तीन जिलों के 22 गांव जलमग्न हैं और 413.3 हेक्टेयर फसल क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है.
(पीटीआई-भाषा)