नई दिल्ली :विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि 87 भारतीयों और 2 नेपाली नागरिकों को लेकर फ्लाइट काबुल से निकाले जाने के बाद ताजिकिस्तान से दिल्ली के लिए रवाना हुई है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से भारतीयों को घर लाया जा रहा है.
उन्होंने ट्वीट किया कि AI 1956 करीब 87 भारतीयों को लेकर ताजिकिस्तान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुका है. इसमें दो नेपाली नागरिक भी हैं. पहले इन्हें काबुल से ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे लाया गया. अब वहां से एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली आ रही है. इस दौरान फ्लाइट में भारतीयों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.
भारतीय अधिकारियों ने कहा कि 80 से अधिक भारतीयों को शनिवार को काबुल से भारतीय वायु सेना के एक सैन्य परिवहन विमान में ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे ले जाया गया और समूह को रविवार तड़के मध्य एशियाई शहर से एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान से दिल्ली वापस लाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि रविवार तक भारतीय वायु सेना के विमान से काबुल से करीब 100 भारतीयों को भारत वापस लाए जाने की संभावना है. इसके अलावा 90 से अधिक भारतीयों का एक और समूह, जिनमें से अधिकांश अफगानिस्तान में काम कर रही कई विदेशी कंपनियों के कर्मचारी हैं, को अमेरिका और नाटो के विमानों द्वारा दोहा भेजा गया. इन लोगों को रविवार को घर वापस लाया जाना भी तय है.
भारतीय वायुसेना के सैन्य परिवहन विमान के जरिए शनिवार को काबुल से करीब 80 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया. उन्होंने कहा कि भारतीयों को वहां से निकालने के बाद यह विमान ताजिकिस्तान के दुशांबे में उतरा.
उड़ान के शाम तक दिल्ली के निकट हिंडन वायु सैनिक अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है. तालिबान के रविवार को काबुल पर कब्जा जमाने के बाद भारत पहले ही अफगान राजधानी से भारतीय राजदूत और दूतावास के अन्य कर्मियों समेत 200 लोगों को वायुसेना के दो सी-19 परिवहन विमानों के जरिए वहां से निकाल चुका है.