गुवाहाटी : असम के करीमगंज जिले (Karimganj district of Assam) के राताबारी विधानसभा क्षेत्र (Ratabari assembly constituency) के सर्गी बाजार ( Sergi bazar) इलाके में पुल गिर गया. इस घटना में करीब 20 छात्र गंभीर रूप से घायल होने से बाल-बाल बचे.
यह घटना उस समय हुई, जब सर्गी बाजार हाई स्कूल (Sergi Bazar high school) के छात्र स्कूल से घर लौट रहे थे.
राताबारी में सिंगला नदी का पुल गिरा जैसे ही छात्रों का समूह ने सिंगला नदी (Singla river) पर लटकते पुल को पार करने की कोशिश की, तभी पुल गिर कर स्टडनेट नदी पर गिर गया.
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा कि पुल टूटने से कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ है, क्योंकि नदी में जल स्तर कम था इसलिए नदी में गिरे सभी लोगों को स्थानीय लोगों ने तुरंत बचा लिया, लेकिन कुछ छात्रों को चोटें आईं हैं.
पढ़ें - लखीमपुर खीरी हिंसा का ये वीडियो हो रहा वायरल, आपने देखा क्या