नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि पिछली तारीख से कराधान व्यवस्था को खत्म करने के बाद सरकार और उद्योग के बीच भरोसा बढ़ा है.
एक प्रमुख उद्योग मंडल द्वारा आयोजित भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए सिंह ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा लिए गए कई फैसलों का जिक्र किया और कहा कि वैश्विक निवेशकों का अब भारत में 'लालफीताशाही' की जगह 'लाल कालीन' से स्वागत हो रहा है.
उन्होंने कहा, 'हमने प्रगतिशील और निवेशकों के अनुकूल कर नीतियां तैयार की हैं. हमने पिछली तारीख से कराधान को विदा कर दिया है.'
सिंह ने कहा, 'पिछली तारीख से कराधान को खत्म करने के बाद सरकार और उद्योग के बीच भरोसा बढ़ा है. ऐसा करके हमने पिछली सरकार (संप्रग) की गलती को सुधारा है.'