कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को बैंकॉक जाने से रोक दिया गया. शनिवार देर रात वह कोलकाता हवाई अड्डे पहुंची. एयरपोर्ट के सुरक्षा कैमरे में मेनका की तस्वीर कैद होने के बाद सिक्योरिटी अलार्म बजने लगा. इसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और एयरपोर्ट अधिकारियों की टीम ने उन्हें घेरे में ले लिया और एक कमरे में बैठा दिया. abhishek sister in law stopped at airport.
बताया गया है कि कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, जिसकी वजह से उन्हें देश छोड़ने से रोका गया है. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इसकी सूचना ईडी को दे दी, जिसके कुछ ही देर बाद ईडी की टीम हवाई अड्डे पहुंच गई. पारगमन सेंटर पर ईडी अधिकारियों ने मेनका गंभीर को नोटिस थमाया और अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया है.