दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता : ईडी ने अभिषेक बनर्जी की साली को विदेश जाने से रोका

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को बैंकॉक जाने से रोक दिया गया. वह शनिवार देर रात कोलकाता हवाई अड्डे से बैंकाक जा रही थी. बता दें कि कोयला तस्करी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, जिसकी वजह से उन्हें देश छोड़ने से रोका गया है. abhishek sister in law stopped at airport.

मेनका गंभीर
मेनका गंभीर

By

Published : Sep 11, 2022, 11:54 AM IST

Updated : Sep 11, 2022, 12:41 PM IST

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को बैंकॉक जाने से रोक दिया गया. शनिवार देर रात वह कोलकाता हवाई अड्डे पहुंची. एयरपोर्ट के सुरक्षा कैमरे में मेनका की तस्वीर कैद होने के बाद सिक्योरिटी अलार्म बजने लगा. इसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और एयरपोर्ट अधिकारियों की टीम ने उन्हें घेरे में ले लिया और एक कमरे में बैठा दिया. abhishek sister in law stopped at airport.

बताया गया है कि कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, जिसकी वजह से उन्हें देश छोड़ने से रोका गया है. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इसकी सूचना ईडी को दे दी, जिसके कुछ ही देर बाद ईडी की टीम हवाई अड्डे पहुंच गई. पारगमन सेंटर पर ईडी अधिकारियों ने मेनका गंभीर को नोटिस थमाया और अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया है.

पढ़ें:कोयला घोटाला में CBI ने टीएमसी नेता मोलॉय घटक के आवास पर छापा मारा

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक रात करीब 7:45 बजे मेनका गंभीर हवाई अड्डे पर पहुंची क्योंकि रात 9:10 बजे उनकी फ्लाइट थी. वहीं दूसरी ओर मेनका गंभीर को एयरपोर्ट पर रोकने पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया है. पार्टी के राज्यसभा सदस्य सांतनु सेन ने आरोप लगाया है कि असल मकसद मेनका गंभीर को रोकना नहीं,अभिषेक बनर्जी को डराना है.

गौरतलब है कि कोयला तस्करी का मास्टरमाइंड अनूप माझी उर्फ लाला है. आरोप है कि वह अभिषेक बनर्जी का कथित तौर पर खास रहा है. लाला के खाते से कोयला तस्करी के अरबों रुपये का हेरफेर विदेशों में हुआ है. इसमें अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी और उनकी साली मेनका गंभीर के बैंकॉक स्थित खाते का इस्तेमाल हुआ है. दोनों मूल रूप से बैंकॉक में ही पली बढ़ी हैं और उनके मां-बाप वहीं रहते हैं.

Last Updated : Sep 11, 2022, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details