दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नए संसद भवन के उद्धाटन में राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करने पर अभिषेक बनर्जी ने कड़ा विरोध जताया

टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं करने को लेकर पार्टी की ओर से बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह (राष्ट्रपति) एससी/एसटी समुदाय की प्रतिनिधि हैं? इसलिए उनको न्योता नहीं दिया गया है.

Abhishek Banerjee
अभिषेक बनर्जी

By

Published : May 26, 2023, 6:34 AM IST

कोलकाता:तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं करने को लेकर बृहस्पतिवार को पार्टी ओर की से नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कड़ा रुख जताया. बनर्जी ने कहा कि तीन साल पहले नए संसद भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में भी मोदी सरकार ने तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया था.

उन्होंने कहा, 'क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया गया है? क्योंकि वह एससी/एसटी समुदाय की प्रतिनिधि हैं? निमंत्रण में उनका नाम नहीं है.' तृणमूल सांसद ने पुरुलिया में एक रैली में कहा,' हम इसका कड़ा विरोध करते हैं.'

बनर्जी ने 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय बल के 40 जवानों के शहीद होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह मैं नहीं कह रहा हूं. जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हाल में कहा था कि भाजपा ने 2019 का लोकसभा चुनाव जवानों के शवों पर लड़ा था और कोई उचित जांच नहीं की गई. क्या आप ऐसी पार्टी को वोट देंगे जिसे लोगों की कोई चिंता नहीं है?'

ये भी पढ़ें-New Parliament Building : 250 सांसद संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का करेंगे विरोध

प्रधानमंत्री पर 'मनमर्जी से काम करने' का आरोप लगाते हुए टीएमसी नेता ने कहा कि मोदी ने 2016 में 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे और सरकार ने अब 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब देश के लोग फिर से 2000 रुपये के नोट वापस करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि नरेंद्र मोदी यात्रा में व्यस्त हैं.'

ये भी पढ़ें-साल 2020 : नया संसद भवन, कम नहीं रहे विवाद

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद भवन की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में तमाम विपक्षी दल संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार कर रहे हैं. एनडीए समेत करीब 25 पार्टियां न्यौते को स्वीकर कर चुकी हैं. वहीं, कांग्रेस समेत 21 पार्टियां उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details