कोलकाता:तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं करने को लेकर बृहस्पतिवार को पार्टी ओर की से नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कड़ा रुख जताया. बनर्जी ने कहा कि तीन साल पहले नए संसद भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में भी मोदी सरकार ने तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया था.
उन्होंने कहा, 'क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया गया है? क्योंकि वह एससी/एसटी समुदाय की प्रतिनिधि हैं? निमंत्रण में उनका नाम नहीं है.' तृणमूल सांसद ने पुरुलिया में एक रैली में कहा,' हम इसका कड़ा विरोध करते हैं.'
बनर्जी ने 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय बल के 40 जवानों के शहीद होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह मैं नहीं कह रहा हूं. जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हाल में कहा था कि भाजपा ने 2019 का लोकसभा चुनाव जवानों के शवों पर लड़ा था और कोई उचित जांच नहीं की गई. क्या आप ऐसी पार्टी को वोट देंगे जिसे लोगों की कोई चिंता नहीं है?'
ये भी पढ़ें-New Parliament Building : 250 सांसद संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का करेंगे विरोध