दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TMC Protest In Delhi: समर्थकों के बसों से दिल्ली रवाना होने पर अभिषेक ने केंद्र और पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला - Abhishek Banerjee

तृणमूल के दिल्ली में 2 अक्टूबर और 3 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए चार हजार से अधिक कार्यकर्ता बसों से रवाना हुए. इस दौरान वर्चुअल संबोधन में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.

Abhishek Banerjee
अभिषेक बनर्जी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 9:51 PM IST

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस द्वारा दिल्ली में केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी से पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. अभिषेक ने मोदी सरकार को सीधी चुनौती देते हुए कहा, अगर केंद्र सरकार रोक सकती है तो वह नई दिल्ली में हमारा आंदोलन रोक कर दिखाए. गौरतलब है कि अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल का 2 अक्टूबर और 3 अक्टूबर को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया है. इसी के मद्देनजर शहर से 40 बसों में 4 हजार से अधिक कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हुए.

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस लंबे समय से शिकायत कर रही है कि केंद्र सरकार विभिन्न केंद्रीय परियोजनाओं के लिए धन रोक रही है. इस बारे में तृणमूल नेता और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई बार सार्वजनिक तौर पर बोल चुकी हैं. अभिषेक बनर्जी भी इस बारे में कई बार बोल चुके हैं. इसे लेकर ममता बनर्जी विरोध भी करती रही हैं. अभिषेक बनर्जी ने वर्चुअली तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संदेश दिया. इसमें उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली ले जाने के लिए 23 सितंबर को ट्रेनों के लिए आवेदन किया था. लेकिन, हमें अनुमति नहीं दी गई... आपने (केंद्र सरकार) ट्रेनों को रद्द कर दिया है, लेकिन आप इस तरह की रणनीति से लोगों के आंदोलन को नहीं तोड़ सकते.

उन्होंने कहा कि आप ईडी, सीबीआई को समन भेजकर टीएमसी को डरा नहीं सकते. आप अपने अधिकारों के लिए बंगाल के लोगों के आंदोलन को कुचल नहीं सकते.18 मिनट 14 सेकेंड के वीडियो में उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. अभिषेक बनर्जी ने आगे आरोप लगाया कि पिछले कुछ सालों से हम बीजेपी की प्रतिशोध की राजनीति के शिकार रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि 2021 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा केंद्रीय लोक कल्याण योजनाओं के लिए गलत तरीके से धन रोक रही है. उन्होंने कहा कि वे 2021 में बीजेपी के खिलाफ वोट करने के लिए बंगाल के लोगों को दंडित करना चाहते हैं.

वर्चुअल भाषण में उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने 8200 करोड़ रुपये रोक रखे हैं. मजदूरों के करीब 3 हजार करोड़ रुपये रोके गए हैं. 20 लाख से अधिक श्रमिकों को 100 दिनों के काम का भुगतान नहीं किया गया है. आवास योजना में करीब 11 लाख रुपये नहीं मिले और 34 लाख रुपये आवास योजना के इंतजार में हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र से कुल 50 टीमें जांच के लिए आई हैं. राज्य सरकार ने उनकी हर संभव मदद की है. उन्होंने कहा कि इस बारे में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर पैसे देने का अनुरोध किया. इसके बाद उन्होंने शिकायत की कि केंद्र पैसा नहीं दे रहा है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आपको बैठकें करनी होंगी, आपको जवाब देना होगा, आपको पैसा जारी करना होगा, मोदी बाबू (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी).

ये भी पढ़ें- TMC protest: विरोध के लिए विशेष ट्रेन से इनकार पर अभिषेक बनर्जी भड़के- कहा, क्या गरीब को ट्रेन की सवारी का अधिकार नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details