भोपाल।फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी मां जया बच्चन के साथ भोपाल के न्यू मार्केट स्थित कालीबाड़ी में मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे. यहां वे सिंदूर खेलने की रस्म में शामिल हुए. अभिषेक अपनी बेटी आराध्या और मां जया बच्चन के साथ भोपाल में आए हैं. भोपाल में जया बच्चन का परिवार है. उनकी बहन रीता भादुड़ी यहीं रहती हैं. ऐसे में पारिवारिक कारणों के चलते अक्सर ये भोपाल पहुंचता करते हैं.(Abhishek And Jaya Bachchan Visit Bhopal) (Bhopal Bengali Women Celebrated Sindoori Khela)
मां को सिंदूर लगाकर की पूजा अर्चना: भोपाल के टीटी नगर कालीबाड़ी में बंगाली समाज ने दशहरे के अवसर पर सिंदूरी खेला का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने जया बच्चन अपने बेटे अभिषेक के साथ मुंबई से पहुंचीं थी. उन्होंने देवी मां को सिंदूर अर्पित कर पूजा अर्चना की. जया-अभिषेक यहां पर लगभग 5 मिनट तक रुके थे. अभिषेक के साथ उनके फैन्स सेल्फी लेते नजर आए. इस दौरान अभिषेक बच्चन भी अपने फैन्स से बात करने में व्यस्त दिखे. फिर यहां से अपने घर के लिए रवाना हो गए.