दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वर्दी का जुनून : राजस्थान पुलिस के ASI का बेटा 7 बार फेल होकर बना फ्लाइंग ऑफिसर - ssc exam

पिता चाहते थे कि उनका इकलौता बेटा भारतीय वायु सेना में पायलट बने. अभिमन्यु ने सेल्फ स्टडी कर सीडीएस एग्जाम में ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की है.

abhimanyu
abhimanyu

By

Published : Jul 20, 2021, 5:32 PM IST

भरतपुर : राजस्थान पुलिस में सहायक उप निरीक्षक पद पर कार्यरत कुशल पाल सिंह का सपना था कि उनका इकलौता बेटा भारतीय वायुसेना में पायलट बने और देश की सेवा करे. पिता के सपने को बेटे अभिमन्यु सिंह ने यूपीएससी के सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम) में सफलता हासिल कर पूरा किया है.

अभिमन्यु सिंह ने सात बार की असफलता के बाद आठवीं बार में सीडीएस एग्जाम में ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की है. अब अभिमन्यु सिंह भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में सेवाएं देंगे.

वर्दी का जुनून

अभिमन्यु सिंह भरतपुर जिले के गांव कंजौली निवासी कुशल पाल सिंह के बेटे हैं. अभिमन्यु सिंह ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि उनका बेटा भारतीय वायुसेना में पायलट बने और उनके खुद के मन में भी देश सेवा का जुनून था. इसीलिए वर्ष 2017 में भरतपुर के एमएसजी कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सीधे उन्होंने सीडीएस और एसएससी की तैयारी शुरू कर दी.

साक्षात्कार में मिली असफलता

अभिमन्यु सिंह ने बताया कि उन्होंने घर पर रहकर ही सेल्फ स्टडी की और बार-बार सीडीएस और एसएससी के एग्जाम देते रहे. लेकिन सात बार वो लिखित परीक्षा में पास हुए और साक्षात्कार में असफल हुए. आखिर में वर्ष 2020 के सीडीएस एग्जाम में उन्होंने सफलता हासिल की और भारतीय वायुसेना में ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की. इसी तरह से भारतीय सेना में उनकी ऑल इंडिया चौथी रैंक है. अब अभिमन्यु सिंह भारतीय वायुसेना में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में सेवाएं देंगे.

नहीं हारी हिम्मत

अभिमन्यु सिंह ने बताया कि उनके मन में भारतीय वायु सेना की यूनिफार्म का जुनून था. इसी दौरान उनकी भरतपुर निवासी विंग कमांडर आदर्श चौधरी से भी मुलाकात हुई और समय-समय पर उनसे गाइडेंस भी लेते रहे. अभिमन्यु ने बताया कि विंग कमांडर आदर्श चौधरी को देखकर और उनसे मिलकर दिल में देशभक्ति का जुनून जाग उठता. इसीलिए बार-बार की असफलता के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और लगातार सीडीएस की तैयारी जारी रखी.

अभिमन्यु के पिता कुशलपाल सिंह ने सफलता के पीछे बेटे की कड़ी मेहनत को श्रेय दिया है. अभिमन्यु के परिवार में माता मुनेश गृहणी और छोटी बहन वैष्णवी है, जो फिलहाल बीएड की पढ़ाई कर रही है.

अभिमन्यु सिंह ने देश के युवाओं से ऊंचा मनोबल रखकर कड़ी मेहनत करने की सीख दी है. जिंदगी में अभाव हमेशा बने रहते हैं, लेकिन इन अभावों के बीच ही हमें बेहतर कर के दिखाना होता है.

पढ़ें:IAF बेस अटैक में सीमा पार आयुध कारखाने की संलिप्तता : जम्मू-कश्मीर डीजीपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details