अमरावती : अभिजीत ग्रुप के नाम पर बैंकों से 4,037 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में सीबीआई ने कॉर्पोरेट पावर लिमिटेड कंपनी (Corporate Power Limited company) और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सीबीआई अधिकारियों ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के साथ-साथ कोलकाता, मुंबई, दुर्गापुर, गाजियाबाद, नागपुर, रांची और अन्य शहरों में तलाशी ली. अभिजीत ग्रुप ने झारखंड के लातेहार जिले में एक बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए कोलकाता में मुख्यालय के साथ कॉर्पोरेट पावर लिमिटेड नामक एक कंपनी (एसपीवी) की स्थापना की है. 20 बैंकों के एक कंसोर्टियम ने इसे उधार दिया था. 'यूनियन बैंक ऑफ इंडिया' ने सीबीआई से शिकायत की कि कंपनी ने संबंधित बैंकों से 4,037.87 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.