कोलकाता :पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना से पिछले दिनों अलकायदा से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था. इन मामले में राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) ने बड़ा खुलासा किया है. एटीएफ ने कहा है कि आतंकी अब्दुर रकीब (Abdur Raqib) न केवल दो मस्जिदों में इमाम के रूप में कार्य कर रहा था बल्कि उसने पश्चिम बंगाल में अलकायदा के आतंकी मॉड्यूल को मजबूत करने की जिम्मेदारी ली थी.
इसको लेकर रकीब ने कार सर्विसिंग और शिक्षण सहित कई अन्य कार्य भी किए, लेकिन उसका उद्देश्य देश के इस हिस्से मे आतंकवाद को मजबूत करना था. बता दें कि एसटीएफ ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्तर 24 परगना के साशन थाना क्षेत्र से दो संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा था. गिरफ्तार लोगों का नाम अब्दुर रकीब और काजी एहसानउल्लाह है. दोनों पर अलकायदा के आतंकवादी होने का आरोप है जो फिलहाल एसटीएफ की हिरासत में हैं.
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में रोजाना नई जानकारियां सामने आ रही हैं. अभी तक की पूछताछ में एसटीएफ को पता चला है कि रकीब को शुरू में क्षेत्र को चिह्नित करने का काम सौंपा गया था. इसके अलावा वह संबंधित क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं की पहचान भी करता था. इतना ही नहीं उन्हें सरकार और राज्य के खिलाफ नफरत के बीज बोने के लिए युवाओं का ब्रेनवॉश करने का काम सौंपा गया था.
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, अब्दुर रकीब ने बताया कि वह बांग्लादेश से कई आतंकियों को पश्चिम बंगाल लेकर लाया था. ये सभी राज्य में अलग-अलग जगहों पर छिपकर रह रहे हैं. हालांकि राज्य में अन्य स्थानों पर रहने वाले आतंकियों के बारे में खुफिया विभाग को सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं एसटीएफ का इंटलिजेंस भी इस सवाल के जवाब की तलाश कर रहा है कि इमाम के तौर पर अब्दुर रकीब किसके संपर्क में था.
ये भी पढ़ें - कोलकाता पुलिस एसटीएफ ने अलकायदा के 2 आतंकियों को साशन से गिरफ्तार किया