रामपुर :सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान (Azam Khans son Abdullah Azam Khan) ने रविवार को सपा जिला कार्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों और मंडलायुक्त पर गंभीर आरोप लगाए. अब्दुल्ला ने भाजपा प्रत्याशियों पर झूठे मुकद्दमे दर्ज कराने का और रोड एक्सीडेंट में हत्या कराने का खतरा बताया है.
स्वार विधानसभा से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला ने कहा कि जिला प्रशासन समाजवादी पार्टी को ही निशाना बना रहा है. उल्लेखनीय है कि आजम खान रामपुर शहर विधानसभा के प्रत्याशी हैं. अब्दुल्ला आजम ने कहा कि 'मैंने पहले भी कई बार इस बात को कहा है लेकिन मैं आज पब्लिक में यह बात कहना चाहता हूं. पहले यह साजिश थी कि किसी तरह से मेरा नामांकन रद्द करा दिया जाए. लेकिन लेकिन साजिश कर करके भी ऐसा नहीं करा सके.
कहा कि अब एक नई साजिश मेरे साथ रची जा रही है. मेरी रैकी की जा रही है, मेरा पीछा किया जा रहा है. इस बात के पूरे आसार हैं कि मुझे किसी फर्जी मुकदमे में दोबारा जेल भेजने की तैयारी है या किसी रोड एक्सीडेंट में मेरी हत्या भी करा सकते हैं.' अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि स्वार और शहर के भाजपा प्रत्याशियों ने तय किया है मुझे किसी रोड एक्सीडेंट में माहौल खराब करके या हमला करा कर मेरी हत्या करा सकते हैं.