रामपुर :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सपा सांसद आजम खान के बेटे और स्वार विधानसभा सीट से प्रत्याशी अब्दुल्लाह आजम खान (Abdullah Azam Khan) ने रविवार को कहा कि समाजवादी पार्टी रामपुर जिले की पांचों विधानसभा सीट पहले से ज्यादा वोटों से जीतेगी. सपा ने रामपुर से मोहम्मद आजम खान और रामपुर की स्वार सीट से अब्दुल्लाह आजम खान को प्रत्याशी बनाया है. फिलहाल आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं, जबकि अब्दुल्लाह खान कुछ ही दिन पहले जमानत पर रिहा हुए हैं और जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लग गए हैं.
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सपा नेता अब्दुल्लाह खान ने कहा, 'प्रशासन का हाल यह है कि मैं आज का वाकया बताता हूं. मैं सिर्फ ताजिया (मुलाकात) के लिए ही गया था और 3 से 4 पुलिसवालों की गाड़ी आई और कहा कि तुम यहां से जाओ, तुम यहां से हटो. आज तो सिर्फ तजीयत की बात थी और मैं उन लोगों से मिलने निकला था जिनके घर कोई गम हो गया है या जिन्होंने कोविड में किसी अपने को खो दिया.'