दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मऊ में अब्बास अंसारी के दो मंजिला मकान पर चला बाबा का बुलडोजर - मुख्तार अंसारी

मऊ में मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी के मकान को जिलाधिकारी के आदेश पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 3, 2023, 5:34 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 6:13 PM IST

मऊ में अब्बास अंसारी के मकान पर कार्रवाई जारी.

मऊःबाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी और उमर अंसारी की 2 मंजिला इमारत पर शुक्रवार को बाबा का बुलडोजर चला है. तीन थानों की फोर्स सहित एक कंपनी पीएसी की मौजूदगी में दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद में स्थित अब्बास अंसारी का मकान गिराया गया. इस 2 मंजिला मकान की कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर हुई है.

गौरतलब है कि दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद क्षेत्र में बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे व सदर विधायक अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के नाम से एक दो मंजिला मकान था. जिसे पूर्व में सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा अवैध घोषित करते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश दिया गया था. इसके विरोध में बाहुबली मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर गई थी. जहां से उनकी फाइल को दोबारा जिलाधिकारी कोर्ट मऊ को भेज दी गई. इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा ध्वस्तीकरण का आदेश दिए जाने पर शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा इस मकान का ध्वस्तीकरण शुरू करा दिया गया.

सिटी मजिस्ट्रेट नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कराया गया था. पहले नोटिस दिया गया, उसके बाद उन्होंने जिला अधिकारी के यहां अपील की. इनके अपील को जिलाधिकारी कोर्ट ने पूर्ण न मानते हुए उसे ध्वस्तीकरण करण का आदेश जारी कर दिया. मकान की कीमत लगभग 80 लाख रुपये है.

इसे भी पढ़ें-बाहुबली अतीक अहमद के एक और करीबी मसकुद्दीन के घर पर चला बुलडोजर, दो मंजिला मकान की कीमत 3 करोड़

Last Updated : Mar 3, 2023, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details