भोपाल: मध्य प्रदेश में आज से 3 केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हो रही है. इस दौरान बीजेपी के 3 नए मंत्री प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे. इसमें एसपीएस बघेल 16 अगस्त से, ज्योतिरादित्य सिंधिया 17 अगस्त से और वीरेन्द्र खटीक 19 अगस्त से अपनी यात्रा शुरू करेंगे. बताया जा रहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनावों में जीत के लिए बीजेपी ने खास रणनीति तैयार की है.
सभी नए मंत्रियों को आशीर्वाद यात्रा निकालने के निर्देश
बीजेपी ने नए बनाए गए सभी केन्द्रीय मंत्रियों को आशीर्वाद यात्रा निकालने का काम सौंपा है. सभी नए मंत्री अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे और कुल 19,567 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करेंगे. इसमें 3 मंत्रियों यूपी के आगरा से सांसद एसपीएस बघेल, टीकमगढ़ से सांसद वीरेन्द्र खटीक और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है.
विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी
2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव में मोदी के चेहरे पर देश में परचम लहराने के बाद बीजेपी ने आने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खास रणनीति पर काम कर रही है. फिलहाल बीजेपी का फोकस उन राज्यों पर है जहां 2022 और 2023 में विधानसभा चुनाव होना है. इसी के चलते बीजेपी ने अपने नए मंत्रियों को जनता का आशीर्वाद लेने भेजने का प्लान तैयार किया है.
16 अगस्त को केन्द्रीय मंत्री एसपीएस बघेल करेंगे शुरुआत
मध्य प्रदेश में आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत यूपी के आगरा से सांसद एसपीएस बघेल करेंगे. 16 अगस्त को एसपीएस बघेल दतिया में मां पीतांबरा के दर्शन के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वे पार्टी के शहीदों, नेताओं और मीसाबंदियों के घर जाएंगे. इसके अलावा कई जातियों के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दतिया से शुरू होने वाली मंत्री एसपीएस बघेल की यात्रा डबरा, ग्वालियर होते हुए मुरैना जाकर खत्म होगी. इस दौरान बघेल कुल 177 किलोमीटर की यात्रा करेंगे जिसमें 13 पड़ाव होंगे.
दतिया में पहले दिन मां पीतांबरा के दर्शन के बाद एसपीएस बघेल शिवलिंग विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद स्थानीय विधायक और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे बघेल समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां से यात्रा मुरार पहुंचेगी, जहां मंत्री बघेल हनुमान मंदिर और अचलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर डॉक्टर बलराम सिंह बघेल से मुलाकात करेंगे.