दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम नवमी पर मुस्लिम महिलाओं ने उतारी प्रभु श्रीराम की आरती - रामनवमी

यूपी के वाराणसी में रामनवमी के अवसर पर मुस्लिम महिलाओं ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी और कोरोना से दुनिया को बचाने के लिए भगवान श्रीराम से प्रार्थना की.

राम नवमी पर मुस्लिम महिलाओं ने उतारी प्रभु श्रीराम की आरती
राम नवमी पर मुस्लिम महिलाओं ने उतारी प्रभु श्रीराम की आरती

By

Published : Apr 22, 2021, 4:16 AM IST

वाराणसी : रामनवमी के अवसर पर साम्प्रदायिक एकता के सूत्र में देश को बांधने के लिए मुस्लिम महिलाओं ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी. वह पिछले 14 वर्षों से यह परंपरा निभा रही हैं.

श्रीराम आश्रम में सामाजिक दूरी बनाते हुए बुधवार को 4 मुस्लिम महिलाओं ने नेशनल सदर नाजनीन अंसारी की सदारत में भगवान श्रीराम की आरती उतारी और कोरोना से दुनिया को बचाने के लिये भगवान श्रीराम से प्रार्थना की.

मुस्लिम महिलाओं ने उतारी प्रभु श्रीराम की आरती

कोरोना संकट से मुक्ति के लिए पूजा
संकट मोचन राम भक्त हनुमान चालीसा का पाठ कर इस भयानक संकट से मुक्त कराने के लिये प्रार्थना की. मुस्लिम महिलाओं का मानना है कि जिस तरह से भगवान श्रीराम ने राक्षसों के आतंक से भारत भूमि को मुक्त करा दिया था उसी तरह से कोरोना रूपी राक्षस के आतंक से भगवान भारत को मुक्त करायेंगे.

सभी मुस्लिम महिलाओं का मानना है कि भगवान श्रीराम के धरती पर अवतार लेने के दिन अर्थात रामनवमी के दिन से ही कोरोना का संकट कम होगा और जल्द ही ये खत्म हो जाएगा. हालांकि इसके लिए आवश्यक है कि सामाजिक दूरी बनाई जाए और घरों में रहने की आदत डाली जाए.

राम नाम से मिलती है सकारात्मक ऊर्जा
मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि भगवान श्रीराम का नाम ही अधर्म और संकट से मुक्ति दिलाने वाला है. राम का नाम त्याग, लोक कल्याण एवं मोहब्बत का नाम है. इस समय पूरे देश को राम का नाम जपना चाहिए, ताकि घर में रहने और न्यूनतम आवश्यकता में अपनी पूर्ति का धैर्य प्राप्त हो.

उन्होंने कोरोना मरीजों को 'रां रामाय नम:' और 'हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट्' जपने के सलाह दी. इससे उनके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और वह जल्दी स्वस्थ्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details