पलामू:हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में सोमवार को विकासशील इंसान पार्टी की आरक्षण संकल्प यात्रा सह जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ दंगवार गांव के समीप वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश साहनी का भव्य स्वागत किया. कर्पूरी मैदान हुसैनाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने कहा कि निषाद समाज पसीना बहाने के लिए नहीं है. यह समाज अब अपने बच्चों, परिवार, समाज के भविष्य के लिए जागरूक हो गया है.
ये भी पढ़ें-Palamu News: हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग ने पकड़ा जोर, एनसीपी ने हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन का लिया निर्णय
यूपी, बिहार और झारखंड में निषादों को आरक्षण देने की मांगःउन्होंने कहा कि आज दिल्ली, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में निषादों को आरक्षण मिल रहा है, लेकिन बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश में निषाद समाज को आरक्षण नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अब आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं नीति पर चलेगी. उन्होंने निषाद समाज के लोगों को भविष्य को लेकर संघर्ष करने का संकल्प दिलाया.
सभी पार्टियों ने अब तक निषादों को छलाःउन्होंने कहा कि अबतक सभी पार्टियों ने निषाद समाज को छलने का काम किया है. अब यह समाज किसी के झांसे में नहीं आने वाला है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हर एक गांव में जाकर निषाद समाज के लोगों को जागरूक करने की मुहिम चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाला समय निषाद समाज का होगा. पलामू, गढ़वा और लातेहार में भी निषाद समाज के लोग चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. अब सोच-समझ कर समाज को निर्णय लेने की जरूरत है और आगे की राजनीति समझने की जरूरत है.
विकासशील इंसान पार्टी निषादों के हित में लेगी निर्णयः कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामशंकर चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद समेत पलामू में निषाद समाज के लोग काफी जागरूक हैं. अब समाज के लोग किसी के झांसे में आने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी भी भविष्य में मजबूत निर्णय लेगी.
मौके पर ये थे मौजूदः इस मौके पर मनोज कुमार निषाद, जगदीश कुमार चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, दिनेश प्रसाद चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, धनजंय चौधरी, राजकुमार चौधरी, प्रदेश सचिव राजेन्द्र चौधरी, अरविंद कुमार चौधरी, सूरज प्रसाद चौधरी, सुरेश चौधरी, पूर्व मुखिया सुंदरी देवी, सुनीता देवी समेत हजारों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.