दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AAP Workers conference in Raipur: बीजेपी और कांग्रेस पर बरसे केजरीवाल, कहा छत्तीसगढ़ में आप और कांग्रेस में जंग, मान ने भी बोला हमला - Aam Aadmi Party Sabha in Raipur

रायपुर में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आप के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस सभा में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे cg assembly election 2023

AAP Workers conference in Raipur
रायपुर में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन

By

Published : Mar 5, 2023, 6:51 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 8:31 PM IST

रायपुर में आम आदमी पार्टी की जनसभा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी पार्टियों ने छत्तीसगढ़ में अपने चुनावी अभियान को रफ्तार देने का काम शुरू कर दिया है. इस कड़ी में आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ रायपुर पहुंचे. उन्होंने यहां जोरा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के कई जिलों से कार्यकर्ता पहुंचे थे.

सभा को संबोधित करते अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल का बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना

अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार और कांग्रेस को घेरा: अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा कि" भगवान ने छत्तीसगढ़ को सबकुछ दिया है. छत्तीसगढ़ के अंदर सबकुछ है. शायद देश में सबसे ज्यादा भगवान ने छत्तीसगढ़ को दिया. लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग आखिर गरीब क्यों है. यहां के लोग अच्छे हैं. देशभक्त लोग हैं. लोगों के अंदर प्रतिभा लेकिन यहां के नेता और पार्टियां खराब हैं. सबकुछ इन पार्टियों ने लूट लिया है. 22 साल में 15 साल भाजपा का शासन और 7 साल कांग्रेस का शासन रहा लेकिन दोनों ने लूटने में कोई कसर नही छोड़ी.कांग्रेस और भाजपा को उलट पुलट करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. दिल्ली में भी भाजपा और कांग्रेस होता था. फिर आम आदमी पार्टी सत्ता में आई और जनता ने चुनाव लड़ा. लोगों ने आम आदमी पार्टी को भरपूर वोट दिया."

"आप की सरकार लाइए, लूट खत्म होगी": अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में लूट का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि" लूट तब खत्म होगी जब आप ईमानदारी पार्टी को लेकर सत्ता में आओगे. दोनों पार्टी ने मिलकर हसेवद अरण्य के जंगल का एक हिस्सा अडानी को दे दिया. मैं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से सवाल करना चाहता हूं कि अडानी से उनका क्या रिश्ता है? सरकार आने के बाद उन्होंने हसदेव का और हिस्सा खनन के लिए दे दिया है. हमारा उद्योगपतियों से कोई रिश्ता नहीं है. हमारे इनसे कोई रिस्ता नहीं है. आम आदमी पार्टी का रिश्ता जनता से है. छत्तीसगढ़ में एक मौका आम आदमी पार्टी को दीजिए हम सारा माफिया खत्म कर देंगे. " अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अगर छत्तीसगढ़ में आप की सरकार बनती है तो यहां आम जनता के सभी काम फ्री में होंगे.

बिजली पर बघेल सरकार को घेरा: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन में सरपल्स वाला राज्य है. यहां बिजली ज्यादा बनती है. लेकिन यहां की जनता को ही सबसे महंगी बिजली मिलती है. यहां के लोगों को ही बिजली खरीदनी पड़ती है. लेकिन दिल्ली में बिजली नहीं बनती फिर भी हम उन्हें फ्री में बिजली देते हैं."

केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर केंद्र को कोसा: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि" मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में अच्छे स्कूल बनवाए. इसलिए उन्हें जेल भेजा गया. 40 प्रतिशत कमीशन वालों को ये लोग कुछ नहीं करते. दिल्ली में 18 लाख गरीब बच्चे स्कूल में पढ़ते थे. आज गरीबों के बच्चे इंजीनियर और डॉक्टर बन रहे हैं. ऐसे अच्छे स्कूल खोलने वाले साधु आदमी मनीष सिसोदिया को इन्होंने जेल में भेज दिया. नरेंद्र मोदी को 18 लाख परिवारों की हाय लगेगी. मोदी जी जिस दिन गरीब की हाय लगती है बड़े बड़े सिंहासन डोल जाते हैं. बीजेपी टक्कर में नहीं है. आने वाला चुनाव कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच होगा"

ये भी पढ़ें: AAP workers conference in Raipur: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का आप कार्यकर्ता सम्मेलन पर नहीं होगा असर !

भगवंत मान बोले सीएम जनता का होता है: पंजाब सीएम भगवंत मान ने भी आप कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. भगवंत मान ने कहा कि " अरविंद केजरीवाल ने देश में साबित किया की सीएम लोगों का होता है. पहले सीएम पार्टी के हुआ करते थे. आज अरविंद केजरीवाल ने राजनीति को नई दिशा और दशा दी है. हम यह पर कोई शक्ति प्रदशन करने नहीं आए. हम किसी के खातों में पैसे डालने नहीं आए. एक बड़ा आंदोलन हुआ देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ. उसमें से हमारी पार्टी निकली और पार्टी निकली तो लोग जुड़ते चले गए. आज आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बन गई. पार्टी सिर्फ 11 साल की है. 11 साल में 2 राज्यों में सरकार है. गुजरात में 5 एमएलए हैं. गोवा में एमएलए हैं और 10 राज्यसभा के सांसद है.कांग्रेस का इतिहास बता रहा हूं कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. देश में जो चादर ओढ़कर खड़े हैं. झूठ की चादर ओढ़कर खड़े हैं. भ्रष्टाचार की चादर ओढ़कर खड़े हैं. इसको पहचानिए. जब 130 करोड़ों लोगों के हाथ में इमानदारी की चादर होगी तब देश मे किसी की भैंस चोरी नहीं होगी.किसी की रेल चोरी नहीं होगी. किसी का एयरपोर्ट चोरी नहीं होगा. किसी का कोयला चोरी नहीं होगा"

सत्ता बदली पर लोगों के हालात नहीं बदले: अरविंद केजरीवाल : रायपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों को संबोधित किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि" आने वाले चुनाव छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बेहद अहम है. साल 2000 में छत्तीसगढ़ का निर्माण हुआ. सात साल कांग्रेस का शासन रहा. दोनों के शासन में कोई खास अंतर नहीं रहा. साल बदले शासन बदले लेकिन छत्तीसगढ़ के हालात नहीं बदले. यहां की व्यवस्था नहीं बदली. नेताओं के नाम बदलते हैं. सरकार बदलती है. मुख्यमंत्री के नाम बदलते हैं. लेकिन लोगों की जिंदगी नहीं बदली व्यवस्था नहीं बदलती. इनकी भी अडानी से दोस्ती है. उनकी भी अडानी से दोस्ती है. हसदेव का मुद्दा पूरे देश में उठा. इन्होंने भी लूटा. उन्होंने भी लूटा. छत्तीसगढ़ की जनता को क्या मिला. हम छत्तीसगढ़ की जनता के पास आए हैं. यह कहने आए हैं कि आपने दोनों पार्टियों को मौका दिया. एक मौका हमे भी देकर देखिए. हमारा किसी से रिश्ता नहीं है. हमारा रिश्ता सिर्फ जनता से है. हमे उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ की जनता आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी. जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में हमने शानदार और ईमानदार सरकार दी है. वह सरकार यहां भी देंगे."

रायपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान

ये भी पढ़ें: AAP in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आप का चुनावी शंखनाद, केजरीवाल और भगवंत मान करेंगे जनसभा

"हम पंजाब में अच्छे कार्य कर रहे": पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि" पंजाब ने बिल्कुल वैसा ही झेला है. 1997 से लेकर हमारी सरकार बनने तक कांग्रेस और अकाली दल बीजेपी की सरकार ने पंजाब को लूटा. पंबाज में 25 साल तक दो व्यक्तियों का राज रहा. दो परिवारों का राज रहा. बादल परिवार और कैप्टन परिवार का और दोनों ने पंजाब को जमकर लूटा. माफिया पैदा किए.सैंड माफिया, लैंड माफिया, बस माफिया जो भी चीज का नाम लोगों उसमें माफिया था. लोगों के पास विकल्प नहीं था. 2014 में हमारी पंजाब में एंट्री हुई. लोकसभा में हमे भेजने का काम किया. उसके बाद 2022 में लोगों ने हमे पंबाज की जनता ने सरकार बनाने का मौका दिया. जितनी समस्याएं अभी छत्तीसगढ़ की है वही समस्याएं पंजाब में थी. अब लोगों को बिजली फ्री मिल रही है. हमने फोन नंबर जारी किए. जो करप्शन मिटाने का काम किया. हमने सैंड के लिए पब्लिक माइंस खोल दिया. अब बालू सस्ते में मिल रहा . हमने अस्थाई लोगों को पक्का किया. हमने ओपीएस को लागू किया. हमने एक साल से कम समय में हमने जनता की भलाई करने का काम किया. हम करप्शन फ्री पंजाब बनाना है."

एक संवाददाता ने पूछा कि पंजाब में क्या जी 20 समिट को लेकर आयोजन कैंसल किया गया है. इस पर भगवंत मान ने कहा कि "हमारे पास कोई इसकी ऑफिशियल सूचना नहीं है. आप सूत्रों पर कम यकीन करें. किसी तरह की कैंसल की बात नहीं आई है "

सीएम भूपेश बघेल का अरविंद केजरीवाल पर पलटवार

केजरीवाल पर सीएम बघेल का पलटवार: आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया. उन्होंने मीडिया की तरफ से केजरीवाल और भगवंत मान की सभा पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि" आप मुझसे कांग्रेस के अधिवेशन के बारे में सवाल करेंगे तो मै जवाब दूंगा. इस सभा के बारे में आप केजरीवाल जी से पूछ लीजिए. यह पहली बार नहीं है कि केजरीवाल और आप के नेता यहां सभा कर रहे हैं. पिछले बार चुनाव में ये लोग आए थे. लेकिन आप की जमानत जब्त हो गई." बजट पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि इस बार भरोसे का बजट होगा. हम जातिगत और आवासहीन लोगों की जनगणना कराएंगे. इसके बाद हम सर्वे कराएंगे. जो लोग आवासहीन है. उन्हें आवास दिलाने का काम हमारी सरकार करेगी"

Last Updated : Mar 5, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details