दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब: 'आप' का विजय जुलूस शुरू, केजरीवाल, भगवंत मान समेत सभी विधायक शामिल - पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम

आम आदमी पार्टी, आज अमृतसर में रोड शो करेगी और पंजाब के लोगों को उनके 'प्यार और विश्वास' के लिए धन्यवाद देगी. दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से भगवंत मान की मुलाकात के बाद शुक्रवार को ने यह जानकारी दी गई.

bhagwant mann
आम आदमी पार्टी

By

Published : Mar 13, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Mar 13, 2022, 2:16 PM IST

चंडीगढ़:पंजाब के अमृतसर में आज आम आदमी पार्टी रोड शो करने वाली है. इसी क्रम में भगवंत मान, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की अमृतसर एयरपोर्ट पर अगवानी की. जिसके बाद वे सीधे स्वर्ण मंदिर पहुंचे. इसके साथ ही वे जलियावालां बाग सहित वाल्मिकी मंदिर भी जाएंगे. बाद में रोड शो में पंजाब के लोगों को उनके 'प्यार और विश्वास' के लिए धन्यवाद देंगे. इससे पहले आज अमृतसर की सड़कों पर भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के कटआउट और पोस्टर भी देखे गए.

वहीं, कहा जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह और रोड शो दोनों में ही केजरीवाल शामिल होंगे. पार्टी ने बैठक के बाद एक बयान जारी करके कहा कि 'आप' की शानदार जीत के एक दिन बाद मान ने केजरीवाल और उनके माता-पिता से उनके आवास पर मुलाकात की और उनका 'आशीर्वाद' प्राप्त किया. बयान के अनुसार, मान ने केजरीवाल को चंडीगढ़ में पार्टी के रोड शो और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता भी दिया.

इस मौके पर केजरीवाल ने भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और उन्हें पंजाब के लोगों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दिन-रात काम करने का मंत्र दिया. बैठक के दौरान मान के नेतृत्व में पंजाब में सरकार गठन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. बैठक के दौरान 'आप' ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की योजना और कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों पर भी चर्चा की गई.

एक घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब में आप के राजनीतिक मामलों के प्रभारी राघव चड्ढा भी मौजूद थे. बाद में मान पंजाब के लिए रवाना हो गए. केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मेरा छोटा भाई भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा. आज वह शपथ ग्रहण का न्योता देने मेरे घर आए. मुझे पूरा भरोसा है कि भगवंत एक मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करेंगे.'

उन्होंने मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की. बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मान की केजरीवाल से यह पहली मुलाकात थी. गौरतलब है कि, आप ने राज्य की 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर जीत दर्ज की है. मान ने धूरी सीट से 58,206 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की. राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले संगरूर में मान ने पत्रकारों से कहा था कि वह पंजाब चुनाव में पार्टी की जीत पर बधाई देने के लिए केजरीवाल से मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के नवांशहर जिले में स्थित पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा. पार्टी की शानदार चुनावी जीत पर मान ने कहा, 'लोगों ने अहंकारी लोगों को हराया और आम लोगों को विजयी बनाया.' वहीं, मान ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से कहा कि वह अपना अधिकतर समय गांव और शहर में लोगों की समस्याओं को सुलझाने पर खर्च करें.

यह भी पढ़ें-भगवंत मान ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

मान ने विधायकों से कहा, 'वहां काम करें, जहां से हमें वोट मिला. चंडीगढ़ में कम से कम समय बितायें.' चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी है. मान ने कहा कि, हमेशा विनम्र रहें. उन्होंने कहा 'आप उन लोगों के भी विधायक हैं, जिन्होंने आप को वोट नहीं दिया है... आप पंजाबियों के विधायक है और पंजाबियों ने ही सरकार गठित की है.'

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Mar 13, 2022, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details