दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में जनता की राय से CM पद उम्मीदवार की घोषणा चार नवंबर को करेंगे : केजरीवाल

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का अभी एलान नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक सक्रियता बढ़ी है. गुजरात में सत्ता के लिए पूरी ताकत से कमर कस रही आम आदमी पार्टी पंजाब की तरह ही दांव लगा रही है. पंजाब की तरह 'आप' सीएम का चेहरा जनता की राय से तय करेगी (aap seeks public opinion to decide CM face).

Arvind Kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

By

Published : Oct 29, 2022, 6:31 PM IST

सूरत (गुजरात) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए राज्य के लोगों द्वारा दी गई राय के आधार पर मुख्यमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा चार नवंबर को करेगी (aap seeks public opinion to decide CM face). 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में लोगों से एसएमएस, व्हाट्सएप, वॉयस मेल और ई-मेल के जरिये इस पर अपनी राय देने का अनुरोध किया कि पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार किसे होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि गुजरात में बदलाव का माहौल है और लोगों को लगता है कि 'आप' राज्य में सरकार बनाने जा रही है. केजरीवाल ने कहा, 'आज मैं गुजरात के लोगों से पूछना चाहता हूं कि वे गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहते हैं. जनता की राय जानने के लिए हम एक नंबर 6357000360 जारी कर रहे हैं. आप एसएमएस, व्हाट्सएप संदेश और वॉयस मेल भी भेज सकते हैं. हम ईमेल आईडी 'आप एनओसीएम एट जीमेल डॉट कॉम' (aapnocm@gmail.com) भी जारी कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि लोग एसएमएम, व्हाट्सएप, वॉयस मेल या ई-मेल के जरिये तीन नवंबर को शाम पांच बजे तक अपनी राय भेज सकते हैं. केजरीवाल ने कहा, 'हम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा चार नवंबर को करेंगे.'

उन्होंने विजय रुपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि राज्य के लोगों से पूछे बिना यह किया गया.

केजरीवाल ने कहा कि रुपाणी को पद से हटाकर भाजपा ने यह मान लिया है कि कुछ गलत था और उनमें कमियां थीं. 'आप' नेता ने कहा, 'क्या उन्हें इसलिए हटाया गया कि वह भ्रष्ट थे या अक्षम थे? उन्हें क्यों हटाया गया? उन्हें एक साल पहले हटाया गया था. जब रुपाणी को लाया गया था तो उन्होंने जनता से नहीं पूछा था. वे जनता से पूछे बिना मुख्यमंत्री बदलते रहते हैं.'

केजरीवाल ने कहा कि 'आप' ऐसा नहीं करती है. उन्होंने कहा कि 'आप' लोगों से यह तय करने के लिए कहती है कि वे किसे अपने मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. केजरीवाल ने कहा, 'पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान हमने लोगों से पूछा था कि वे किसे अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. लोगों ने भारी बहुमत से भगवंत मान का नाम लिया था और जनता की इच्छा के अनुसार हमने उनके नाम की घोषणा की थी.'

पढ़ें- गुजरात के नवसारी में केजरीवाल और मान को दिखाए काले झंडे, मोदी के समर्थन में नारेबाजी

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details