सूरत (गुजरात) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए राज्य के लोगों द्वारा दी गई राय के आधार पर मुख्यमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा चार नवंबर को करेगी (aap seeks public opinion to decide CM face). 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में लोगों से एसएमएस, व्हाट्सएप, वॉयस मेल और ई-मेल के जरिये इस पर अपनी राय देने का अनुरोध किया कि पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार किसे होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि गुजरात में बदलाव का माहौल है और लोगों को लगता है कि 'आप' राज्य में सरकार बनाने जा रही है. केजरीवाल ने कहा, 'आज मैं गुजरात के लोगों से पूछना चाहता हूं कि वे गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहते हैं. जनता की राय जानने के लिए हम एक नंबर 6357000360 जारी कर रहे हैं. आप एसएमएस, व्हाट्सएप संदेश और वॉयस मेल भी भेज सकते हैं. हम ईमेल आईडी 'आप एनओसीएम एट जीमेल डॉट कॉम' (aapnocm@gmail.com) भी जारी कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि लोग एसएमएम, व्हाट्सएप, वॉयस मेल या ई-मेल के जरिये तीन नवंबर को शाम पांच बजे तक अपनी राय भेज सकते हैं. केजरीवाल ने कहा, 'हम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा चार नवंबर को करेंगे.'
उन्होंने विजय रुपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि राज्य के लोगों से पूछे बिना यह किया गया.