दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Navjot Singh Sidhu Resign : AAP ने बताया स्वार्थी, कहा- पंजाब के लोग प्रगतिशील प्रशासन देने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? - नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर राघव चड्ढा

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद राघव चड्ढा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग इन स्वार्थी नेताओं से एक स्थिर, प्रगतिशील और समावेशी प्रशासन देने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?

aap
aap

By

Published : Sep 28, 2021, 6:38 PM IST

नई दिल्ली :पंजाब की सियासत में लगातार हलचल मची हुई है. अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद के इस्तीफे के बाद अब पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे विरोधियों को एक बार फिर हमला करने का मौका मिल गया है. पंजाब के मौजूदा हालात पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पंजाब कांग्रेस में पूर्ण अराजकता की स्थिति है. पंजाब के लोग इन स्वार्थी नेताओं से एक स्थिर, प्रगतिशील और समावेशी प्रशासन देने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? जिस राज्य की सीमा पाकिस्तान से 550 किलोमीटर है, उस पर इन लोगों पर कैसे भरोसा किया जा सकता है?

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा है कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे. सिद्धू ने इसी साल जुलाई में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला था. उन्होंने पत्र में लिखा कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं. उन्होंने लिखा कि इसलिए, मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं.

राघव चड्ढा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस में लंबी खींचतान के बाद अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया. इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि पंजाब कांग्रेस सबकुछ ठीक हो गया है, लेकिन अब सिद्धू ने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है. जिसके बाद विरोधियों को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया है.

बता दें आने वाले साल में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी ओर से प्रयास में जुटी हुई हैं. कल आम आदमी पार्टी के मुखिया भी पंजाब के दौरे पर जाने वाले हैं. अब देखना होगा कि वह सिद्धू के इस्तीफे पर क्या निशाना साधते हैं. फिलहाल पंजाब कांग्रेस में उथल-पुथल मची हुई है, आज जहां अमरिंदर सिंह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने वाले हैं, वहीं सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को एक और झटका लगा है.

पढ़ेंःसिद्धू के इस्तीफ पर कैप्टन का ट्वीट- पहले ही कहा था कि वह व्यक्ति स्थिर नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details