नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज की है. वहीं अब पार्टी देश के अन्य हिस्सों में भी विस्तार करने जा रही है. इसी कड़ी में पार्टी की ओर से नौ राज्यों के लिए प्रभारी और चुनाव इंचार्ज के नाम की सूची जारी कर दी गई है.
AAP ने की नौ राज्यों के पदाधिकारियों की घोषणा, देश में विस्तार करेगी पार्टी - देश में विस्तार करेगी पार्टी
पंजाब में जीत दर्ज करने के बाद (After registering victory in Punjab) अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने देश भर में आने वाले चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में आप (AAP) ने नौ राज्यों के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा भी कर दी है.
पार्टी के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि जल्द ही अन्य राज्यों के प्रभारियों के नाम की भी सूची जारी की जाएगी. बता दें कि पंजाब जीत में चाणक्य की भूमिका निभाने वाले IIT दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है. पंजाब में मिली प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में विस्तार को लेकर कवायद शुरू कर दी है.
इसी कड़ी में पार्टी ने 9 राज्यों के प्रभारी और चुनाव इंचार्ज के नाम की सूची जारी कर दी है. इस सूची में ये नाम शामिल हैं.
- राजेश शर्मा, प्रभारी, असम
- गोपाल राय, इलेक्शन इंचार्ज, छत्तीसगढ़
- संजीव झा, प्रभारी, छत्तीसगढ़
- संतोष श्रीवास्तव, संगठन मंत्री, छत्तीसगढ़
- गुलाब सिंह, इलेक्शन इंचार्ज, गुजरात
- संदीप पाठक, प्रभारी, गुजरात
- सौरभ भारद्वाज, इलेक्शन इंचार्ज, हरियाणा
- सुशील गुप्ता, प्रभारी, हरियाणा
- महेंद्र चौधरी, सह प्रभारी, हरियाणा
- सत्येंद्र जैन, इलेक्शन इंचार्ज, हिमाचल प्रदेश
- दुर्गेश पाठक, प्रभारी, हिमाचल प्रदेश
- रत्नेश गुप्ता, कर्मजीत सिंह रिंटू, कुलवंत बाथ, सह प्रभारी, हिमाचल प्रदेश
- सतेंदर टोंगर, संगठन मंत्री, हिमाचल प्रदेश
- बिपिन राय, सचिव इलेक्शन इंचार्ज, हिमाचल प्रदेश
- दीपक बाली, मीडिया इंचार्ज, हिमाचल प्रदेश
- ए. राजा, प्रभारी, केरल
- जरनैल सिंह, प्रभारी, पंजाब
- डॉ. संदीप पाठक, सह प्रभारी, पंजाब
- विनय मिश्रा, इलेक्शन इंचार्ज, राजस्थान
- सोमनाथ भारती, इलेक्शन इंचार्ज, तेलंगाना