नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाले में आरोपी नंबर एक बनाए गए मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा चुका है. रविवार को आठ घंटे तक उनसे पूछताछ करने के बाद, सीबीआई ने उन्हें जांच में सहयोग नहीं करने और पूछे गए सवालों का ठीक तरह से जवाब नहीं देने पर गिरफ्तार कर लिया. अब सोमवार सुबह मेडिकल कराने के बाद मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू के सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मनीष सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 2 बजे के करीब पेश किया जाएगा.
वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन करने का ऐलान किया है, लेकिन आईटीओ चौराहे से मिंटो बिज्र तक जाने वाली दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर धारा 144 लागू की गई हैं. यहां अब प्रदर्शन नहीं हो सकेगा. प्रदर्शन करने वालों को हिरासत में लिया जाएगा. इसी मार्ग पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी का मुख्यालय है.
सोमवार को आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस बारे में पार्टी के दिल्ली प्रभारी गोपाल राय ने कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी कर कहा है कि मनीष सिसोदिया ने हर समय अपना फर्ज निभाया है. अब समय आ गया है कि हर कार्यकर्ताओं को उनकी गिरफ्तारी के विरोध में खड़ा होना है. उन्होंने दिल्ली की सभी विधानसभाओं से दो-दो सौ कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय पर एकत्रित होने के निर्देश दिए हैं. वहां से वे सभी दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय पर जाकर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.आप कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है.