नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भाजपा ने उनके सरकारी आवास पर खर्च किए गए 45 करोड़ का हिसाब और आम आदमी के पैसों का दुरुपयोग बताते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. अब इसी कड़ी में भाजपा के आरोप के जवाब में आम आदमी पार्टी शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करेगी. गुरुवार को आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि जनता के टैक्स के पैसे से ऐश करता चौथी पास राजा के खिलाफ AAP विरोध प्रदर्शन करेगी. साथ ही कहा कि चौथी पास राजा के एशो आराम पर चर्चा जरूरी है. इनके लिए जो महल बनाया जा रहा है, वो शायद शाहजहां ने भी खर्च नहीं किया था.
1300 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं:राघव ने कहा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि देश के चौथी पास राजा के लिए 1300 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस राजा ने जब कर्नाटक में आईआईटी का उद्घाटन किया, तब घंटे भर के उद्घाटन में 10 करोड़ रुपये फूंक दिए. जब पूरी दुनिया में भ्रमण करते हैं, तो 8 हजार 400 करोड़ के आलीशान जहाज में सफर करते हैं. यही चौथी पास राजा जब विदेश में सफर करते हैं, तो बताया जाता है कि इनके दौरों पर देश के टैक्स पेयर का लगभग 1500 करोड़ रुपए खर्च किया गया. इनके घर में छोटे से हिस्से की चूना पुताई पर 90 करोड़ रुपए खर्च हुए. ये एक दिन के योगा इवेंट पर जाते हैं, तो इस पर 56 करोड़ रुपए खर्च होते हैं. ये ऐश और मौज की जिंदगी है. देश का पैसा लुटाया जा रहा है. इसी ऐशो आराम पर खर्च किए गए टैक्स पेयर की गाढ़ी कमाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी.