नई दिल्ली:निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह के दौरान उन्हें नरजअंदाज किया. इसी वीडियो को लेकर आप के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी इसे ट्वीटर पर शेयर किया.
सोशल मीडिया इस वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा, 'ऐसा अपमान Very Sorry Sir ये लोग ऐसे ही हैं. आपका कार्यकाल खत्म अब आपकी तरफ देखेंगे भी नहीं.' संजय सिंह के ऐसा कहने के कुछ समय बाद ही भाजपा सांसद भी इसमें कूद पड़े. उन्होंने कहा, 'संजय जी क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं? मोदी जी के विरोध में कितनी नीचता पर गिरोगे? केजरीवाल गैंग नाक रगड़कर मांफी मांगते फिरते हैं लेकिन फिर भी झूठ फैलाने से बाज नहीं आते.'