रोहतक: रविवार को रोहतक में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस समारोह में आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हुए. मंच से अरविंद केजरीवाल ने 2024 में हरियाणा में आप पार्टी की सरकार बनने का दावा किया. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में चरम पर 'कास्ट पॉलिटिक्स', आखिर क्या है सत्ता हासिल करने का मैजिक फॉर्मूला ?
अरविंद केजरीवाल ने कहा 'आज अगर कांग्रेस और बीजेपी गांव-गांव जाकर कहे कि हम संगठन बनाना चाहते हैं, हमारे साथ आप जुड़ जाएं, तो लोग उन्हें मना कर देते हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जब घर-घर जाकर लोगों को संगठन में शामिल होने की अपील करते हैं तो लोग कहते हैं कि हम भी आप पार्टी से जुड़ना चाहते हैं. इतना बड़ा संगठन आज कांग्रेस और बीजेपी के पास भी नहीं, जितना बड़ा आम आदमी पार्टी के पास है.'
केजरीवाल ने किया हरियाणा में सरकार बनाने का दावा: केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली में आम आदमी की सरकार बनी, फिर पंजाब में बनी. अब 2024 के अंदर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. महज 11 साल में आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. ये अपने आप में बड़ी बात है. मोदी जी इसी बात से घबराते हैं कि जिस स्पीड से आम आदमी पार्टी आगे बढ़ रही है. उससे बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पूरे देश में चर्चा है कि कोई कितना भी बड़ा अपराधी हो. अगर वो बीजेपी में चला गया तो उसके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं. फिर किसी की हिम्मत नहीं कोई उन्हें कुछ कह दे. कितना भी बड़ा अपराधी क्यों ना हो. बीजेपी में सभी को संरक्षण दिया जाता है. जो लोग बेईमान हैं. वो तुरंत बीजेपी में चले जाते हैं. जो लोग बीजेपी में नहीं जाते, वो लोग जेल में जाते हैं.