नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ईडी के अधिकारियों को मानहानि का नोटिस भेजा है. सिंह ने अपने वकील मनिंदरजीत सिंह बेदी के जरिए ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा और आबकारी घोटाले मामले की जांच कर रहे अधिकारी जोगिंदर के नाम मानहानि का नोटिस भेजा है. इसमें कहा है कि वे 48 घंटे के भीतर माफी मांगे, अन्यथा इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा: संजय सिंह की तरफ से कहा गया है कि उनका नाम शराब घोटाले में गलत डाला गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए एक षड्यंत्र के तहत उनका नाम डाला गया है. उनके खिलाफ न कोई गवाह है और कोई सबूत है. इस संबंध में 13 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी की कार्यप्रणाली पर ही गंभीर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि कैसे दबाव बनाकर झूठे केस दर्ज किए गए हैं.
मीडिया के माध्यम से उछाला नाम:संजय सिंह का कहना है कि उनका नाम मीडिया के माध्यम से आबकारी नीति घोटाले में उछाला गया. मीडिया के सामने ईडी की चार्जशीट की कॉपी दिखाते हुए संजय सिंह ने कहा कि यह 6 जनवरी की चार्जशीट है. इसमें दिनेश अरोड़ा नाम के शख्स ने बताया है कि अमित अरोड़ा की एक दुकान का ट्रांसफर संजय सिंह के निर्देश पर मनीष सिसोदिया ने किया है. संजय सिंह ने कहा कि इस तरह का निर्देश वे क्यों देंगे.