दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Liquor Policy Case: AAP सांसद संजय सिंह ने ED को भेजा मानहानि का नोटिस - मानहानि का नोटिस

आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों को मानहानि का नोटिस भेजा है. उन्होंने 48 घंटे में माफी मांगने की बात कही है.

संजय सिंह
संजय सिंह

By

Published : Apr 22, 2023, 3:18 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ईडी के अधिकारियों को मानहानि का नोटिस भेजा है. सिंह ने अपने वकील मनिंदरजीत सिंह बेदी के जरिए ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा और आबकारी घोटाले मामले की जांच कर रहे अधिकारी जोगिंदर के नाम मानहानि का नोटिस भेजा है. इसमें कहा है कि वे 48 घंटे के भीतर माफी मांगे, अन्यथा इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा: संजय सिंह की तरफ से कहा गया है कि उनका नाम शराब घोटाले में गलत डाला गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए एक षड्यंत्र के तहत उनका नाम डाला गया है. उनके खिलाफ न कोई गवाह है और कोई सबूत है. इस संबंध में 13 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी की कार्यप्रणाली पर ही गंभीर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि कैसे दबाव बनाकर झूठे केस दर्ज किए गए हैं.

मीडिया के माध्यम से उछाला नाम:संजय सिंह का कहना है कि उनका नाम मीडिया के माध्यम से आबकारी नीति घोटाले में उछाला गया. मीडिया के सामने ईडी की चार्जशीट की कॉपी दिखाते हुए संजय सिंह ने कहा कि यह 6 जनवरी की चार्जशीट है. इसमें दिनेश अरोड़ा नाम के शख्स ने बताया है कि अमित अरोड़ा की एक दुकान का ट्रांसफर संजय सिंह के निर्देश पर मनीष सिसोदिया ने किया है. संजय सिंह ने कहा कि इस तरह का निर्देश वे क्यों देंगे.

AAP सांसद संजय सिंह ने भेजा लीगल नोटिस.

ये भी पढ़ें:Delhi Police: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को पुलिस ने नहीं किया डिटेन, खाप पंचायत के लोगों ने थाने के बाहर जमाया डेरा

संजय सिंह का शराब घोटाले से लेना देना नहीं: संजय सिंह का कहना है कि पिछले दिनों उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के संबंधों को लेकर कई मामले उजागर किए. उन्हें डराने और परेशान करने के लिए ईडी द्वारा बदले की भावना से बदनाम करने की साजिश की गई है. ED को भेजे मानहानि के नोटिस में उनके वकील ने लिखा है कि संजय सिंह का शराब घोटाले से कुछ लेना देना नहीं है. वे डरने वाले नहीं हैं और आगे भी बदले की भावना से की गई कार्रवाई को लेकर अपना बात रखेंगे. नोटिस में कहा गया है कि उनके नाम का इस्तेमाल जिस तरह ईडी में किया है इस पर 48 घंटे के भीतर माफी मांगे नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:CBI notice to Satyapal Malik : सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी पर उठाए थे सवाल, अब सीबीआई ने जारी किया नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details