दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आप सांसद संजय सिंह बोले, गंजे को भी कंघी बेचने का हुनर रखते हैं पीएम मोदी - आप सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने संभल में प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 30, 2023, 5:26 PM IST

संभल:आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गंजे को भी कंघी बेचने का हुनर रखते हैं. साथ ही कहा कि पीएम हमेशा झूठे वादे करते हैं. आप सांसद ने बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के मामले में कहा कि इस मसले पर पीएम मोदी को आगे आकर जवाब देना चाहिए.

यह बोले आप सांसद संजय सिंह.

रविवार को संभल में आम आदमी पार्टी की संभल नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार फिजा शहजाद के समर्थन में सभा करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर जातिवादी राजनीति करने के आरोप लगाए. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हाथरस की घटना ,उमेश पाल हत्याकांड और लखीमपुर कांड जैसी तमाम घटनाएं यूपी में हुईं है. ऐसे में यूपी की कानून व्यवस्था को योगी सरकार संभाल नहीं पा रही है.

उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा बार-बार बीजेपी को हराने का दावा करते हुए सपा, बसपा, भाजपा ,कांग्रेस को छोड़कर आप प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया. आप नेता ने झाड़ू को सबसे उपयोगी बताते हुए सफाई करने का आह्वान किया. वहीं, सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. कहा कि पीएम मोदी के अंदर वह हुनर है कि वह गंजे को भी कंघी बेच सकते हैं. पीएम मोदी और अडानी के रिश्ते को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरा देश अडानी के नाम कर दिया है.

अफजल अंसारी को सजा मिलने पर उन्होंने कहा कि यह अदालत का फैसला है. वहीं बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह मामले में उन्होंने कहा कि इस मामले में पीएम मोदी को आगे आकर जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः फैसला सुनाते वक्त जज बोले-मुख्तार को अपराधी बनाने में अफजाल का बड़ा हाथ, नहीं निभाया बड़े भाई का फर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details