मेरठ:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मंगलवार को मेरठ पहुंचे. मेरठ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. संजय सिंह ने पीएम मोदी को देश के प्रसिद्ध उद्योगपति का पिता बता दिया. बता दें कि बीते 3 दिनों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मेरठ में कमिश्नरी दफ्तर के सामने चौधरी चरण सिंह पार्क में धरने पर बैठे हैं.
धरने पर बैठे आप कार्यकर्ता पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. इस दौरान आप सांसद संजय सिंह ने देश के प्रसिद्ध उद्यमी का नाम लेते हुए कहा कि बाप नम्बरी, बेटा दस नम्बरी. उन्होंने कहा कि देश के बड़े उद्यमी का एक ही बाप हिंदुस्तान में है, जो उसे राजनीतिक संरक्षण दे रहा है. आप सांसद संजय सिंह इतने में ही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मोदी ने उसको (अडानी) अमीर बनाने का संकल्प ले लिया है. नरेंद्र मोदी का नारा है अडानी को दुनिया का नम्बर वन अमीर बनाना है. अरविंद केजरीवाल का नारा है इंडिया को दुनिया का नम्बर वन देश बनाना है. नेता संजय सिंह ने आगे कहा कि जीरो लगाते हुए थक जाओगे, इतना पैसा है अडानी के पास.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि भुखमरी के मामले में भारत 116 देशों की लिस्ट में एक सौ एक नम्बर आ गया है. वहीं, मोदी जी अडानी को दूसरे नम्बर का अमीर बनाकर खुश हैं. किसी एक आदमी की तिजौरी भरते है, दूसरों को भूखा मारते हैं. हमें ये व्यवस्था नहीं चाहिए. कहा कि सुष्मिता सेन को ललित मोदी मिल जाता है, लेकिन नरेंद्र मोदी को ललित मोदी नहीं मिलता है.