नई दिल्ली : देशभर में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामले 44 हजार को पार कर गए हैं. केवल दिल्ली में हर दिन 800 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. सरकार लोगों से अपील कर रही है कि मास्क लगाकर रहें और भीड़ से बचें. लेकिन इन सब के बीच संसद की कार्यवाही जारी है. बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए अब सदन की कार्यवाही को स्थगित करने की भी मांग उठ रही है.
उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद एनडी गुप्ता ने मांग की है कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित की जाए. एनडी गुप्ता ने इसे लेकर राज्य सभा के सभापति, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए एनडी गुप्ता ने कहा है कि देश में कोरोना के एक नए पिक की स्थिति बनती दिख रही है.
62 साल है सदन के सदस्यों की औसत उम्र