दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिंधिया से मिले आप सांसद विक्रमजीत, हलवारा हवाई अड्डे का मुद्दा उठाया - raise issue of Halwara International Airport

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. साहनी ने सिंधिया के सामने हलवारा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का मुद्दा उठाया.

AAP MP meets union civil aviation minister
सिंधिया के साथ विक्रमजीत सिंह साहनी

By

Published : Sep 1, 2022, 10:04 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. आप सांसद ने हलवारा हवाई अड्डे (Halwara International Airport) का मुद्दा उठाया और मंत्री से परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया. उनके मुताबिक 'केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि पंजाब फिर से अंतरराष्ट्रीय विमानन क्षेत्र में चमकेगा और हलवारा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा जल्द ही भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण द्वारा पूरा किया जाएगा.'

साहनी ने बैठक के बाद अपने बयान में कहा कि पंजाब में विमानन क्षेत्र के विकास से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई. हलवारा पंजाब की वाणिज्यिक राजधानी कहे जाने वाले लुधियाना में स्थित है. इस एयरपोर्ट से मंडी गोबिंदगढ़ और स्टील सिटी खन्ना और पूरे मालवा बेल्ट को फायदा होगा. विक्रमजीत सिंह ने मंत्री से पंजाब से अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और कार्गो सेवा शुरू करने का आग्रह किया क्योंकि दिल्ली हवाई अड्डे का 35% से अधिक यातायात पंजाब से आता है. उन्होंने मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का मुद्दा भी उठाया ताकि यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय उड़ान में सवार होने के लिए दिल्ली न जाना पड़े.

विक्रमजीत सिंह ने कहा कि 'पंजाब और पंजाबियों को उनकी यात्रा, शिक्षा और विदेश में व्यापार करने के लिए जाना जाता है. मैंने केंद्रीय मंत्री से बठिंडा, लुधियाना और आदमपुर हवाई अड्डों के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए कहा है जो कोविड के दौरान बंद कर दी गई थीं. साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जुड़ने वाली घरेलू उड़ानों में यात्रा करने वाले यात्रियों के कैरी बैगेज का वजन 20 से 30 किलोग्राम तक बढ़ाने का अनुरोध किया.'

विक्रमजीत सिंह ने केंद्रीय मंत्री से पंजाब से माल ढुलाई बढ़ाने का भी आग्रह किया ताकि पंजाब के किसान अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में अपनी उपज का विपणन कर सकें. सांसद ने कहा कि विदेशों में सब्जियों, फलों, अनाज और फूलों की बड़ी मांग है और किसान अपनी फसल का अधिक आकर्षक मूल्य प्राप्त कर सकते हैं. इससे किसान को फसल विविधीकरण की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी और जल स्तर और मिट्टी के पोषक तत्वों की भी बचत होगी.

पढ़ें- पंजाब में धर्मांतरण रोधी कानून की जरूरत पर विचार करे सिख समुदाय: जत्थेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details