दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kejriwal's spying?: AAP सांसद का आरोप, CM केजरीवाल की कराई जा रही जासूसी - CM केजरीवाल की जासूसी

आम आदमी पार्टी ने CM अरविंद केजरीवाल का जासूसी कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा है कि पुलिस ऑफिसर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के आसपास सादे कपड़े में 24 घंटे घूम रहे हैं. इसके पीछे कौन है?

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

By

Published : May 4, 2023, 4:11 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्डा ने दिल्ली पुलिस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जासूसी कराने का आरोप लगाया है. इस संबंध में दोनों सांसदों ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखा है.

गुरुवार को उन्होंने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर बताया है कि पिछले तीन-चार दिनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सादे कपड़े में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जासूसी कर रही है. मुख्यमंत्री आवास पर आने वाली गाड़ियों का पीछा किया जा रहा है. गाड़ियों में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है और मुख्यमंत्री निवास आने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है. उनकी निगरानी की जा रही है.

किसने दिया टास्कः संजय सिंह का आरोप है कि कहीं पुलिस ऑफिसर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के आसपास सादे कपड़े में 24 घंटे घूम रहे हैं. पूछने पर कहते हैं कि यह दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल से हैं और इनको ऊपर से किसी स्पेशल टास्क पर लगाया गया है. पत्र में दोनों ने कहा है कि वे जानना चाहते हैं कि यह कौन सा स्पेशल टास्क है? किसने यह टास्क दिया है? क्या इस स्पेशल टास्क की आड़ में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जासूसी करवाई जा रही है? किस कानून के तहत एक राज्य की पुलिस अपनी ही राज्य के मुख्यमंत्री की जासूसी कर सकती है.

यह भी पढ़ेंः Delhi liquor scam: ED केस में भी सिसोदिया ने हाईकोर्ट में दायर की नियमित जमानत याचिका, कोर्ट ने मांगा जवाब

गहरी साजिश का अंदेशाः उन्होंने इन सबके पीछे किसी गहरी राजनीतिक साजिश का अंदेशा जताया है. साथ ही कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए संकट का संकेत भी है. संजय सिंह ने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि इस संबंध में विस्तृत जांच की जाए और दिल्ली के मुख्यमंत्री की अवैध और असंवैधानिक जासूसी में शामिल पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही ऊपर वाला व्यक्ति कौन है? जो मुख्यमंत्री की जासूसी करा रहा है उसकी पहचान उजागर कर कार्रवाई की जाए.

बता दें, पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में करीब 45 करोड़ खर्च कर मकान में कराए गए रिनोवेशन को बीजेपी ने मुद्दा बनाया है और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है. बीजेपी के नेता गत कुछ दिनों से सीएम आवास के नजदीकी धरने भी दे रहे हैं.

जानिए, क्या लिखा पत्र मेंःराघव ने अपने पत्र में लिखा कि दिल्ली की जनता ने बड़े विश्वास और प्रेम के साथ अपने बेटे अरविंद केजरीवाल को तीन बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया है. दुख का विषय है कि एक लोकप्रिय जननेता की सुरक्षा के साथ समय समय पर चूक हुई हैं और कई बार अरविंद केजरीवाल पर हमले भी हुए हैं. राज्य की पुलिस की जिम्मेदारी होती है अपनी जनता को सुरक्षा देना. दुख की बात है कि दिल्ली कि जनता तो छोड़िए पुलिस दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी सुरक्षित नहीं रख पा रही. पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर एक ड्रोन उड़ता देखा गया था.

AAP सांसदों ने लिखा पत्र.

संदेह की बात है कि आज तक उस मामले में कोई शख़्स गिरफ्तार तक नहीं हुआ. पिछले तीन चार दिन से हम देख रहे हैं कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के कई पुलिस ऑफिसर सीएम आवास के बाहर 24 घंटा घूम रहे हैं. उनसे पूछा जाता है तो कहते हैं हम स्पेशल टास्क पर है. ऐसा कौन सा टास्क दिल्ली पुलिस ने इन्हें दिया है? क्या अब इन अफसरों के जरिये सीएम केजरीवाल की जासूसी करवाई जा रही है?

यह भी पढ़ेंः पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, कहा- दिल्ली पुलिस का पहलवानों के साथ बदसलूकी करना असहनीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details