दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल के घर पर हमला : मामला पहुंचा हाईकोर्ट, SIT जांच की मांग - AAP ने की SIT जांच की मांग

याचिका में कहा गया है कि सबको प्रदर्शन के जरिए विरोध करने का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन प्रदर्शन में हिंसा करने का अधिकार किसी को नहीं है. याचिका में रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एसआइटी गठित करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि एसआईटी की जांच जल्द से जल्द शुरू हो, ताकि सुबूत से छेड़छाड़ ना हो सके. याचिका में घटना के सभी फोटो भी लगाए गए हैं.

केजरीवाल के घर पर हमला
केजरीवाल के घर पर हमला

By

Published : Mar 31, 2022, 1:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पिछले 30 मार्च को हुई तोड़फोड़ के मामले में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आम आदमी पार्टी की ओर से सौरभ भारद्वाज ने इस मामले की एसआइटी से जांच की मांग की है. वकील भरत गुप्ता के जरिए दायर याचिका में कहा गया है कि पिछले 30 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर बीजेपी के गुंडों की ओर से तोड़फोड़ की गई. प्रदर्शन की आड़ में इस घटना को अंजाम दिया गया.

याचिका में कहा गया है कि बीजेपी के गुंडों ने डंडों से सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और उस गेट पर चढ़ गए, जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि इस घटना में दिल्ली पुलिस की भी भूमिका संदेहास्पद है. याचिका में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेड प्लस सुरक्षा होने के बावजूद अगर उनके आवास पर इस तरह की तोड़फोड़ की जाती है तो ये दिल्ली पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.

याचिका में कहा गया है कि सबको प्रदर्शन के जरिए विरोध करने का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन प्रदर्शन में हिंसा करने का अधिकार किसी को नहीं है. याचिका में रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एसआइटी गठित करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि एसआईटी की जांच जल्द से जल्द शुरू हो, ताकि सुबूत से छेड़छाड़ ना हो सके. याचिका में घटना के सभी फोटो भी लगाए गए हैं.

पढ़ें:विदेश यात्रा पर प्रतिबंध के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचीं राणा अयूब

याचिका में मांग की गई है कि दिल्ली पुलिस को दिशानिर्देश जारी किए जाएं कि घटना से जुड़े साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज संरक्षित रखे जाएं. याचिका में मांग की गई है कि दिल्ली पुलिस संबंधित घटना की केस डायरी कोर्ट के समक्ष पेश करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details