अमृतसर: सन्नौर विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा (MLA Harmeet Singh Pathanmajra) ने गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) से दूसरी शादी की, लेकिन अगस्त में ही दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. पहले गुरप्रीत कौर और फिर विधायक हरमीत सिंह ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अब विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की पत्नी गुरप्रीत कौर भी श्री अकाल तख्त साहिब पहुंच गई हैं (complaint with Akal Takht Sahib).
पंजाब : आप विधायक की दूसरी पत्नी ने अकाल तख्त साहिब में दर्ज कराई शिकायत - आप विधायक
पंजाब के आप विधायक हरमीत सिंह (AAP MLA Harmeet Singh) का घरेलू विवाद अकाल तख्त साहिब तक जा पहुंचा है. उनकी दूसरी पत्नी ने अकाल तख्त साहिब के सामने शिकायत दर्ज कराई है.
गुरप्रीत कौर
उन्होंने यह शिकायत श्री अकाल तख्त साहिब के पीए जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को दी है. बता दें कि इससे पहले विधायक पठान माजरा अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं. विधायक पठानमाजरा ने कहा था कि उनकी पत्नी ने उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए निजी वीडियो और तस्वीरें सार्वजनिक की थीं. पठानमाजरा ने भी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
पढ़ें- 'आप' नेता गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द, NCW ने जारी किया नोटिस