नई दिल्ली:दिल्लीनगरनिगम चुनाव (MCD Election 2022) को लेकर टिकट वितरण में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. इसमें बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी (Anti Corruption Bureau) ने मॉडल टाउन से आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी (AAP MLA Akhilesh Pati Tripathi) के साले ओम सिंह और पीए शिवशंकर पांडेय उर्फ विशाल पांडेय समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीसरे आरोपी की पहचान प्रिंस रघुवंशी के तौर पर हुई है.
आरोप है कि अखिलेश पति त्रिपाठी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) में शिकायतकर्ता ने 90 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. गोपाल ने यह शिकायत सोमवार को एसीबी से की थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसीबी ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Exclushive Interview: कांग्रेस को वोट देने का मतलब अपना मतपत्र कूड़ेदान में डालना: केजरीवाल
जानकारी के मुताबिक कमला नगर महिला सुरक्षित सीट से गोपाल खारी की पत्नी को टिकट मिलना था. इसके लिए इन लोगों ने कई महीने पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. एसीबी अधिकारियों के मुताबिक अखिलेश पति त्रिपाठी ने टिकट के लिए 90 लाख रुपये की मांग की, जिसमें से उन्होंने 35 लाख रुपये अखिलेश पति त्रिपाठी और 20 लाख रुपये अखिलेश के कहने पर वजीरपुर से विधायक राजेश गुप्ता को दे दिए. बचे हुए रुपये टिकट मिलने के बाद देने की बात तय हुई थी, लेकिन 12 नवंबर को शिकायतकर्ता (गोपाल खारी) की पत्नी का नाम लिस्ट में नहीं था.
ये भी पढ़ें: आंगनवाड़ी कर्मियों का सीमापुरी में विरोध मार्च, आप और भाजपा को वोट नहीं देने की अपील
वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस पर कहा कि, ACB ने अखिलेश पति त्रिपाठी के साले और पीए को रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया, 90 लाख रुपये में निगम की टिकट बीच रहे थे. ये पैसे केवल अखिलेश पति त्रिपाठी के पास नहीं बल्कि दुर्गेश और केजरीवाल तक जाने थे. केजरीवाल सरकार निगम में करप्शन का केजरीवाल मॉडल लाना चाहती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप